Sun. Jan 5th, 2025

ग्रामीणों की शिकायत पर शोहरतगढ़ विधायक ने बिना टेंडर के कराये जा रहे कार्य पर उठाया सवालिया निशान..

शोहरतगढ़-सिद्धार्थनगर/दिनाँक-19.12.2022

ग्रामीणों की शिकायत पर शोहरतगढ़ विधायक ने बिना टेंडर के कराये जा रहे कार्य पर उठाया सवालिया निशान..

“उत्तरप्रदेश में एक ही विधायक,न खाऊंगा और न अपने विधानसभा में किसी को खाने दूंगा,भारतीय लोकतंत्र में जनता का हित हमारे लिए सर्वोपरि”

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने सोमवार को स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत पर सोमवार को सोनबरसा घाट के पास चल रहे कार्य का निरीक्षण किया।उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो बिना टेंडर के रेलिंग का कार्य हो रहा था। जब विधायक ने गाड़ी रोककर कार्य कर रहे मजदूरों से पूंछा तो पता चला कि प्रांतीय खण्ड लो0नि0वि0 इटवा डिवीजन के अंतर्गत कार्य हो रहा है।

इस दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र पर गंभीरता से निगाह रखने वाले विधायक ने जब मजदूरों से पूंछा तो मजदूरों ने बताया कि मेंट के द्वारा कार्य करवाया जा रहा है,जब विधायक ने पूंछा कि तुम सब कहाँ के रहने वाले हैं तो इस विषय पर विधायक ने कहा कि बिना टेंडर प्रक्रिया के और बिना जनप्रतिनिधि के जानकारी दिए अधिकारी कैसे कार्य करवा रहे हैं,क्या हमारे क्षेत्र में स्थानीय मजदूरों की कमी है। आखिर किसके इसारे पर अधिकारी कार्य करवा रहे हैं। विधायक विनय वर्मा ने कहा कि यदि अधिकारी अपना रवैया नहीं बदले तो प्रदेश के मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत कर निष्पक्ष जांच करवाऊंगा।

शोहरतगढ़ विधायक ने कहा कि आखिर अधिकारी की क्या मनसा है कि जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों की उपेक्षा करके स्वयं जनप्रतिनिधि बन गए हैं

Related Post