Sat. Jan 4th, 2025

नशीले पदार्थों के रोकथाम के लिए सरकार के द्वारा उठाए गए कदमों पर सांसद पाल ने पार्टी के तरफ से अपनी बात रखा–

सांसद भवन दिल्ली/दिनाँक–21.12.2022

नशीले पदार्थों के रोकथाम के लिए सरकार के द्वारा उठाए गए कदमों पर सांसद पाल ने पार्टी के तरफ से अपनी बात रखा–

दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा डुमरियागंज से 3बार से लगातार सांसद चुने गए जगदंबिका पाल ने आज नियम 193 के तहत नशीले पदार्थों के रोकथाम पर सरकार के द्वारा उठाए कदमों पर पार्टी के तरफ से अपनी बात रखा,उन्होने कहा कि आज नशीलो पदार्थों का सेवन निश्चित तौर से देश के लिए और दुनिया के लिए एक चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि वो उपस्थित सदस्यों के द्वारा सदन में कहे बातों को दोबारा नहीं दोहराएंगे, लेकिन हम यह कहना चाहते है की नशा केवल किसी एक व्यक्ति को नुकसान नहीं कर रहा है। बल्कि पूरी दुनिया कीयुवा पीढ़ियों को नुकसान कर रहा है। सांसद पाल ने कहा कि आज पूरे विश्व में लगभग 28 करोड़ लोग नशे के लत में है।

उन्होंने यह भी कहा कि वो धन्यवाद देना चाहते है कि लो0स0 स्पीकर को जिन्होंने इस विषय की गंभीरता को समझते हुए इसे कॉलिंग अटेंशन से बदलकर नियम 193 के तहत चर्चा कराने का निर्णय लिया, सांसद ने आगे कहा कि वो देश के गृह मंत्री के द्वारा 30 जुलाई को देश के चार शहरो में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े और लगभग 30,000 किलो के नशीले पदार्थों को नष्ट किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा की जिस तरीके से हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस के साथ नशीले पदार्थों के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है वो सराहनीय योग्य है।

सांसद पाल ने कहा की आज ई पोर्टल की बात हो,नशीले पदार्थों को सीमा पर रोकने की बात हो,केंद्र की मोदी सरकार हर कदम उठा रही है। उन्होने ये भी कहा की ये विषय राजनीति करने की नहीं है बल्कि इस पर हर पार्टी को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। सांसद ने आगे कहा की एम्स की रिपोर्ट की मुताबिक 80% पैरेंटस (माता-पिता) को शुरआती 1-2 साल तक पता ही नहीं होता की उनके बच्चे नशीले पदार्थ का सेवन कर रहे है। blank blank

अंत में सांसद जगदम्बिकापाल नेकहा की प्रधानमंत्री के विज़न और नशा मुक्त भारत बनाने के लिए हम सबको एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है,उन्होंने कहा कि संसद में जितने भी सदस्य हैं वह किसी भी पार्टी के विचारधारा से जुड़े हों हम सभी को इस नशे जैसी गंभीर मसले पर आपस मे मतभेद भुलाकर देशहित में और ज्यादा प्रयास करने की जरूरत है।

Related Post