Sun. Jan 5th, 2025

हिन्दुस्तान क्रिकेट क्लब तुलसियापुर टीम के आयोजकों द्वारा विधायक को अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित

शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर/30.12.2022

हिन्दुस्तान क्रिकेट क्लब तुलसियापुर टीम के आयोजकों द्वारा विधायक को अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित

“शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने फाइनल क्रिकेट मैच के विजेता उप-विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित”

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने आज बढ़नी ब्लाक के औदही कलां में स्थित झंगुरहवा मैदान पर हिन्दुस्तान क्रिकेट क्लब तुलसियापुर के सौजन्य से आयोजित ब्लाक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मुझे आमंत्रित किया गया था,खेल मैदान में पहुंचने पर खेल के आयोजकों के द्वारा अंगवस्त्र देकर हमारा सम्मान किया गया।

आज के खेले गए इस फाइनल मैच में रेड़वरिया ने केवटलिया को आठ विकेट से हराकर प्रतियोगिता जीत कर अपने नाम कर लिया। सभी विजेता एवं उप-विजेता खिलाड़ियों को विधायक ने स्मृति चिन्ह दिया तथा खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दिया।

 

blank

 

इस दौरान अध्यक्ष मजीद, शहंशाह, आलम,मयंक शुक्ल,अजय वरुण, दुर्गेश,अरुण यादव,सुरेश यादव, अनिल,अर्जुन रिजवान,सुनील, अरमान,जितेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद थे।

Related Post