Sat. Jan 4th, 2025

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा के भगीरथ प्रयास से माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होगा आईसीयू वार्ड

लखनऊ-12 जनवरी 2023

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा के भगीरथ प्रयास से माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होगा आईसीयू वार्ड

लखनऊ। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने जनपद सिद्धार्थनगर व विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था को उत्तम तथा आधुनिक बनाने के क्रम में जनपद के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में आईसीयू की व्यवस्था को लेकर विधायक ने पत्र के माध्यम से उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मिलकर उनसे अनुरोध किया था कि हमारे जनपद सिद्धार्थनगर में आईसीयु वार्ड की मेडिकल कॉलेज में कोई व्यवस्था अभी तक नहीं है। जिससे जनपद में गरीब, असहाय व अन्य लोगों को स्वास्थ्य लाभ के लिए लखनऊ या गोरखपुर इलाज के लिए ले जाना पड़ता है। ज्यादा गंभीर मरीज दूरी होने के कारण रास्ते मे ही दम तोड़ देते हैं।
इसके बाद उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ने हमारे पत्र को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से प्रमुख सचिव को निर्देशित किया।

विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध किया कि इस जनपद के अंतर्गत आने वाले अन्य अस्पतालों में भी अत्याधुनिक मेडिकल सुविधाओं को लागू करने हेतु उनका ध्यान आकृष्ट किया। हमारे क्षेत्र के लगभग 30 लाख से भी ज़्यादा लोग उक्त सुविधाओं का लाभ ले पायेंगे जिससे उनको बाहर जाकर ईलाज कराने की गुंजाइश नाममात्र रह जायेगी।

blank blank blank blank

उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाक़ात के दौरान हमने उनको अंगवस्त्र प्रदान किया तथा नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देकर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।

Related Post