Fri. Jan 31st, 2025

दो परिवार के आपसी विवाद में घायल हुए व्यक्ति का इलाज के दौरान हुई मृत्यु/03 नामजद अभियुक्त को किया गिरफ्तार 01 नामजद अभियुक्त की तलाश जारी

सिद्धार्थनगर/थाना जोगिया उदयपुर-10-06-2020

दो परिवार के आपसी विवाद में घायल हुए व्यक्ति का इलाज के दौरान हुई मृत्यु/03 नामजद अभियुक्त को किया गिरफ्तार 01 नामजद अभियुक्त की तलाश जारीblank blank

विगत रात्रि दिनांक 09/10-06-2020 को थाना क्षेत्र जोगिया उदयपुर के ग्राम भुजराई में दो परिवारों के बीच झगड़ा होने पर थाना जोगिया उदयपुर पर मु0अ0सं0 62/2020 धारा 307/324/323/504/188/269/270/ भादवि0 व 03 महामारी अधिनियम व 51ख आपदा प्रबन्धन अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया । झगड़े में गंभीर रुप से घाय़ल एक व्यक्ति की बाबा राघव दास मेडिकल कालेज जनपद गोरखपुर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी, जिससे अभियोग में धारा 302 भादवि0 की वृद्धि की गयी । पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 03 नामजद अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया है । शेष 01 नामजद अभियुक्त की तलाश जारी है।

*घटना-स्थल का निरीक्षण विजय ढुल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* समेत अन्य राजपत्रित अधिकारियों द्वारा किया गया है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा विवेचक को अभियोग के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया है ।

Related Post