Sun. Jan 5th, 2025

जिलाधिकारी ने 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को दी सलामी

गणतंत्र दिवस/दिनांक 26-01-2023 जनपद सिद्धार्थनगर

जिलाधिकारी ने 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को दी सलामी

सिद्धार्थनगर:- 74वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन सिद्धार्थनगर परेड ग्राउण्ड में भव्य रैतिक परेड का किया गया आयोजन । मुख्य अतिथि संजीव रंजन, जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी तथा रैतिक परेड का मान-प्रणाम ग्रहण किया गया ।

आज दिनांक 26-01-2023 को देश में मनाये जा रहे 74वें गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स सिद्धार्थनगर के परेड ग्राउण्ड पर भव्य रैतिक परेड व रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर संजीव रंजन, जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में आमन्त्रित रहे । उक्त अवसर पर पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदय द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी । इसके बाद मुख्य अतिथि महोदय द्वारा अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर की उपस्थिति में परेड का निरीक्षण किया गया । परेड के फर्स्ट इन कमाण्डर अखिलेश वर्मा पुलिस उपाधीक्षक सदर/लाइन्स की कमाण्ड पर हर्ष फायर की कार्यवाही की गयी, इसके बाद फर्स्ट इन कमाण्डर अखिलेश वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक सदर/लाइन्स ने परेड को मार्चअप कराया ।

परेड मार्चअप के क्रम में कुल 17 टोलियाँ विभिन्न निर्धारित वेषभूषा में मंच से गुजरी तथा प्रत्येक टोली कमाण्डर ने मुख्य अतिथि को सलामी दी । जिसमें प्रथम व द्वितीय टोली सशस्त्र पुलिस की रही जिसके कमाण्डर क्रमशः उ0नि0 राघवेन्द्र प्रताप यादव व महेश शर्मा रहे । इसके बाद तीसरी टोली जनपदीय नागरिक पुलिस की रही जिसके कमाण्डर उ0नि0 राकेश कुमार रहे । चौथी टोली सी0इ0आर0 की रही जिसके कमाण्डर उ0नि0 अजय कुमार गुप्ता थे । पांचवी टोली पुलिस लाइन की रही जिसे उ0नि0 अजय नाथ कन्नौजिया ने कमाण्ड किया । छठवीं टोली जनपदीय महिला पुलिस बल की रही जिसे म0उ0नि0 शाइस्ता खान ने कमाण्ड किया । सप्तम टोली पी0ए0सी0 की रही जिसे उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार पासवान ने कमाण्ड किया व आठवीं टोली एस0एस0बी0 की रही जिसका कमाण्ड उ0नि0 राहुल कुमार द्वारा किया गया ।

इसके पश्चात् की टोलियों में वाहन दस्ता शामिल रहे, जिसमें प्रथम टोली के रूप में मोटर साईकिल दस्ता शामिल रहा, जिसे उ0नि0 श्री अख्तर ने कमाण्ड किया । द्वितीय टोली एस0ओ0जी0/स्वाट टीम की रही जिसे उ0नि0 जीवन त्रिपाठी ने कमाण्ड किया । तृतीय टोली एन्टी रोमियो टीम की रही जिसे म0उ0नि0 श्रीमती पूनम मौर्या ने कमाण्ड किया । चौथी टोली वायरलेस/रेडियो वाहन की रही, जिसे उ0नि0 मनोज कुमार सिंह ने कमाण्ड किया । पांचवी टोली यूपी 112 की रही, जिसे उ0नि0 राजेन्द्र यादव ने कमाण्ड किया, छठवी टोली एफ0एस0एल0 की रही जिसे मु0 आ0 अनिल कुमार यादव ने कमाण्ड किया, सातवी टोली यातायात टीम की रही जिसे उ0नि0 विनोद कुमार द्वारा कमाण्ड किया आठवी टोली दंगा नियन्त्रण वाहन(QRT) की रही जिसे उ0नि0 राजेश कुमार ने कमाण्ड किया । नौवी व व अन्तिम टोली फायर सर्विस की रही जिसे अग्निशमन अधिकारी द्वितीय नसीरुद्दीन खान ने कमाण्ड किया । मंच से गुजरते हुये टोली कमाण्डरों के कमाण्ड पर परेड में विभिन्न रंगों की निर्धारित वेशभूषा में सजे पुलिसकर्मियों की तीव्र कार्यवाहियों पर लोगों ने जमकर तालियाँ बजायीं तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय् द्वारा संबोधन भाषण दिया गया, संबोधन के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा सभी टोली कमाण्डर से परिचय प्राप्त कर प्रशस्ति पत्र दिया गया तथा परेड में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टोली क्रमशः महिला पुलिस बल की छठवी टोली को प्रथम स्थान, एस0एस0बी0 की आठवी टोली को द्वितीय स्थान व सशस्त्र पुलिस की प्रथम टोली को तृतीय स्थान मिला जिन्हे पुरस्कृत किया गया ।

उक्त भव्य परेड के प्रथम कमाण्डर अखिलेश वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक सदर/लाइन्स, द्वितीय कमाण्डर गर्वित सिंह पुलिस उपाधीक्षक(प्रशिक्षु) व तृतीय कमाण्डर उ0नि0 राम मिलन यादव को प्रशस्ति पत्र व ट्राफी दिया गया ।

इसके पश्चात मुख्य अतिथि महोदय द्वारा अति उत्कृष्ठ सेवा पदक प्राप्त करने वाले सेवानिवृत्त उ0नि0 रविकान्त मणि त्रिपाठी, उ0नि0 सूर्य प्रकाश सिंह थाना त्रिलोकपुर, उ0नि0 ओपेन्द्र सिंह सदर मालखाना, मुख्य आरक्षी फखरे आलम थाना मोहाना, मुख्य आरक्षी कमल कुमार, पेशी अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य आरक्षी लक्ष्मण पाण्डेय पेशी सी0ओ0 डुमरियागंज, मुख्य आरक्षी आर मोरर वीरेन्द्र कुमार कुशवाहा पुलिस लाइन, मुख्य आरक्षी राम जी गोविन्द राव पुलिस लाइन, आरक्षी रामसूरत पुलिस लाइन तथा उत्कृष्ठ सेवा पदक प्राप्त करने वाले उ0नि0 जय प्रकाश प्रसाद थाना भवानीगंज को सम्मानित किया गया । जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 60 चयनित पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया । इसी क्रम में उ0नि0 उमाशंकर यादव, उ0नि0 उमेश दूबे, पीटीआई हरिवंश, सुनील, रामकरन यादव का परेड ग्राउन्ड की साज सज्जा एवं सुव्यवस्थितिकरण में महत्वपूर्ण योगदान हेतु व मु0 आ0 दिलीप द्विवेदी (उदघोषक) को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।

यूपी डायल-112 मुख्यालय द्वारा आमजन को उत्कृष्ट रिस्पांस टाइम बनाते हुए त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए PRV 1515 के मु0 आ0 सुबाष राय, राम निवास, गंगंश्वर पासवान व हो0गा0(पायलट) श्रीकान्त मिश्रा, अरूणेन्द्र प्रताप सिंह, बृजेन्द्र मिश्रा को प्रशस्ति पत्र, त्वरित पुलिस सहातयता प्रदान करने हेतु PRV 1510 व 1500 के 07 कर्मियों क्रमशः मु0आ0 राम निवास, खरविन्द सरोज आ0 विरेन्द्र कुमार, दिग्विजय यादव म0 आ0 जूही सिंह व HG पायलट अर्जुन चौधरी, फूलचन्द्र चौधरी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

इसी क्रम में अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा मुख्य अतिथि महोदय संजीव रंजन, जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को तथा श्री सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर महोदय को मोमेन्टो प्रदान किया गया ।blank blank

जिसके पश्चात भिन्न-भिन्न विद्यालय के छात्र/छात्राओ द्वारा सम्मोहक नयनाभिराम प्रदर्शन करते हुए देशभक्ति पूर्ण गायन/मिश्रित नृत्य व लोक नृत्य, नाटक एवं नुक्कड ताइक्वाडों आदि प्रस्तुत किया गया ।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद न्यायाधीश व अन्य न्यायाधीशगण, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी /कर्मचारीगण व जन प्रतिनिधि, पत्रकार बन्धु, सम्मानित नागरिकगण अपनी गरिमामय उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढाये। पुलिस अधीक्षक ने सभी आगन्तुकगण को आभार व्यक्त करते हुए गणतन्त्र दिवस की बधाई दी गयी ।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464