Sun. Jan 5th, 2025

सांसद महाकुंभ के समापन एवं सिद्धार्थनगर महोत्सव के 5वें दिवस मुख्यमंत्री योगी द्वारा किया गया प्रतिभाग…

सिद्धार्थनगर/दिनाँक 01 फरवरी 2023

सांसद महाकुंभ के समापन एवं सिद्धार्थनगर महोत्सव के 5वें दिवस मुख्यमंत्री योगी द्वारा किया गया प्रतिभाग…

सिद्धार्थनगर सांसद खेल महाकुम्भ के समापन एवं सिद्धार्थनगर महोत्सव के पांचवें दिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री का जनपद में आगमन हुआ। जनपद में जैसे ही मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस ग्राउंड में बने हेलीपेड पर लैंड किया/वहां पर मुख्यमंत्री का स्वागत के लिए पहले से उपस्थित जनप्रतिनिधगणों ने मुख्यमंत्री के साथ हैलीपैड से सीधा सांसद महाकुंभ कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे।

सांसद महाकुंभ के समापन दिवस पर कार्यक्रम स्थल पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त जनप्रतिनिधगणों,जिला प्रशासन का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच से अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह जनपद स्तरीय खेल के आयोजन करने से खिलाड़ियों के अंदर प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रदेश व विश्वस्तरीय खेल में भाग लेने के लिए जिज्ञासा पैदा होती है। उन्होंने कहा कि आज जनपद मेरठ में खेल को विश्व स्तर पर बढ़ावा देने के लिए मेजर ध्यानचंद स्टेडियम का निर्माण हो रहा है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी के समक्ष योग और ताइकवांडों का प्रदर्शन युवा प्रतिभावों के द्वारा किया गया। सांसद खेल महाकुंभ के अंतर्गत विभिन्न तरह के खेल जैसे (फुटबॉल, कबड्डी, क्रिकेट, खोखो, वॉलीबॉल एथलीट इत्यादी) खेलों का आयोजन कर स्थानीय खिलाड़ियों के भीतर की प्रतिभा को निखारना तथा उन्हें वैश्विक मंच प्रदान करना है जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी की डबल इंजिन वाली सरकार युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए गांव स्तर से जनपद स्तर एवं मण्डल तथा प्रदेश स्तर पर बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए सदैव तत्पर है।
—————————————————————————————————————————
मुख्यमंत्री योगी ने सांसद महाकुम्भ के समापन के बाद बीएसए ग्राउंड में चल रहे पांच दिवसीय सिद्धार्थनगर महोत्सव के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। वहां पहुंचने पर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत हुआ। जनप्रतिनिधगणों द्वारा मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्वागत समारोह के बाद मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में कहा कि जनपद सिद्धार्थनगर आकांक्षा जनपद से आगे बढ़कर विकसित जनपद की तरफ अग्रसर है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इन्वेस्टर समिट के आयोजन पर जनपद में बड़े स्तर पर निवेश हुआ। उन्होंने कहा कि उद्यमी भयमुक्त होकर यहां पर अब बड़े पैमाने पर निवेश कर रहे हैं। जिससे यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा। रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में युवाओं को पलायन नहीं करना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार व केंद्र सरकार युवाओ को बेहतर रोजगार के लिए हर संभव प्रयाश कर रही है। क्योकि आप सब जानते हैं कि भारत युवाओ का देश है। यहां के युवाओं की प्रतिभा समूचे विश्व में मशहूर है। आज प्रधानमंत्री मोदी की कुशल नीतियों की वजह से भारत विश्वगुरु बनने की तरफ तेजी से अग्रसर है।आज वैश्विक मंदी तथा रूस यूक्रेन युद्ध के कारण अमेरिका के प्रतिबंध के बावजूद भी हम रूस से सस्ते दामों में पेट्रोल डीजल भारतीय करेंसी में खरीद रहे हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी पूरी दुनिया में ग्लोबल लीडर बनकर उभरे हैं। आज जी20 देश की मेजबानी भारत करने जा रहा है यह पीएम मोदी की कुशल नीति ही है जिसके वजह से भारत बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है, इसीलिए भारत की तरफ पूरी दुनियां की निगाहें हैं।

मुख्यमंत्री ने (ओडिओपी) एक जनपद एक उत्पाद के बारे में कहा कि यहां का बुद्धा राइस के नाम से मशहूर कालानमक चावल का विश्वस्तर पर मांग बढ़ी है। जनपद सिद्धार्थनगर के कालानमक चावल का विदेशो में मांग बढ़ने से किसानों की आय में दोगुना से ज्यादा की वृद्धि हुई है। जिससे सम्मानित किसानों की आमदनी बढ़ने से उनके जीवन मे पहले से बेहतर सुधार हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पूर्व बस्ती मण्डल व गोरखपुर मण्डल में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर न होने के कारण इंसेफ्लाइटिस बीमारी से जुलाई महीने से नवम्बर महीने तक कितने मौत स्वास्थ्य सुविधा के अभाव के कारण ही जाती थी,लेकिन आज हमने प्रयास किया और इस जानलेवा गंभीर बीमारी को रोक पाने में कामयाब हुए हैं।

सांसद महाकुम्भ के समापन के अवसर एवं सिद्धार्थनगर महोत्सव कार्यक्रम कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उ0प्र0 के साथ डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल, विधायक बांसी जय प्रताप सिंह, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, विधायक खलीलाबाद अकुंर राज तिवारी,सदस्य विधान परिषद उ0प्र0 धर्मेन्द्र सिंह,सदस्य विधान परिषद ध्रुव कुमार त्रिपाठी, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती शीतल सिंह, पूर्व मंत्री डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी, पूर्व विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सदस्य राज्य स्तरीय निगरानी समिति धीरेन्द्र बाल्मीकि, जिलाध्यक्ष भाजपा गोविन्द माधव, जनपद प्रभारी राम जियावन मौर्य आदि उपस्थित थे।

blank blank blank

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त आयुक्तबस्ती मण्डल बस्ती योगेश्वर राम मिश्र,पुलिस महानिरीक्षक आर0के0 भारद्वाज, जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Post