Sat. Feb 1st, 2025

सांसद जगदम्बिकापाल ने विकाशखण्ड नौगढ़ परिसर में आयोजित मानसिक स्वास्थ्य मेला का फीता काटकर किया उद्घाटन

सिद्धार्थनगर 25 फरवरी 2023

सांसद जगदम्बिकापाल ने विकाशखण्ड नौगढ़ परिसर में आयोजित मानसिक स्वास्थ्य मेला का फीता काटकर किया उद्घाटन

सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल द्वारा खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित ब्लाक स्तरीय मानसिक स्वास्थ्य मेला का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विनोद कुमार अग्रवाल, डा0 डी0के0 चौधरी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रशान्त मौर्या तथा अन्य संबधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

ब्लाक स्तरीय मानसिक स्वास्थ्य मेला का द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सांसद डुमरियागंज को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री भारत सरकार तथा मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा स्वास्थ्य सेवाओ को बेहतर बनाने के लिए जनपद में मेडिकल कालेज दिया गया है। इसके साथ नया सयुंक्त चिकित्सालय के निर्माण हेतु स्वीकृति प्राप्त हो गयी है जिसके लिए भूमि चिन्हित की जा रही है। सांसद पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने यूनाइटेड नेशन में अपने संबोधन में कहा था कि निरोग रहने के लिए योग करना चाहिए, योग करने से मन एवं शरीर दोनों स्वस्थ रहेगे,कोरोना कें दौरान टीकाकरण कराकर लोगो की जान बचाई गयी। पहले दवा बाहर से मंगाई जाती थी अब हमारे देश में दवाएं बन रही है। दवा के क्षेत्र में भारत आत्म निर्भर हुआ है। आज जिला चिकित्सालय में किडनी रोग से पीड़ित बीमार लोगों को निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा मिल रही है।

ब्लाक स्तरीय मानसिक स्वास्थ्य मेला के अवसर पर हेल्दी बेबी शो, सास-बहू-बेटा सम्मेल एवं सगुन किट लाभार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल द्वारा दिया गया। सांसद डुमरियागंज द्वारा लगाये गये स्टाल का अवलोकन किया गया तथा दूर-दराज से आये लोगो का उपचार किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वी.0के0 अग्रवाल ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य रोगियों के उपचार के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। उ0प्र0 सरकार लोगो के स्वास्थ्य के प्रति बहुत ही गम्भीर है जिसमें सुधार करते हुए चिकित्सा सुविधा और निःशुल्क जांच मुहैया करायी जा रही है। आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से अपील किया गया कि लोगो को जागरूक कर आयुष्मान कार्ड बनवाये जिससे 05 लाख तक का निशुःल्क इलाज का आयुष्मान कार्ड लाभार्थी योजना का लाभ ले सके।

 

blank

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त एस०पी०अग्रवाल, प्रधान संघ अध्यक्ष गंगा मिश्रा ब्लाक नौगढ, भाजपा मण्डल अध्यक्ष रमेश मणि, मुख्य चिकित्साधिकारी सिद्धार्थनगर, खण्ड विकास अधिकारी ब्लाक नौगढ, उपमुख्य चिकित्साधिकारी डा० डी०के०चौधरी, ए०सी०एम०ओ डा० बी०एन०चतुर्वेदी (कार्यक्रम नोडल). जिला कार्यक्रम प्रबन्धक राजेश शर्मा, जिला कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर मान बहादुर, जिला लेखा प्रबन्धक राजेश मिश्रा, डी० ०आई० मैनेजर अन्नत प्रकाश (कार्यक्रम कोआर्डिनेटर), पी0एस0डब्लू० डा० विजय कुमार (कार्यक्रम कोआर्डिनेटर), प्रभारी चिकित्साधिकारी डा०प्रशान्त कुमार मौर्या नौगढ, बी०पी०एम० प्रदीप त्रिपाठी, बी०सी०पी०एम० रवि प्रकाश चौधरी, बी०ए०एम० शैलेष द्विवेदी, डी०ई०ओ० रवि पाठक, फार्मासिस्ट श्री वाई०पी०यादव, एन०एम०एस० मुरार चन्द्र एवं अन्य अधिकारियो कर्मचारियो की उपस्थिति रही।

Related Post