Sat. Feb 1st, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु/व्यापारिक सुरक्षा फोरम की हुई बैठक

सिद्धार्थनगर 27 फरवरी 2023

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु/व्यापारिक सुरक्षा फोरम की हुई बैठक

सिद्धार्थनगर। जिला स्तरीय उद्योग बन्धु/व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थित में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा पिछली बैठक की कार्यवृत्ति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को उसके निस्तारण हेतु निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने इन्वेस्टर्स समिट के नोडल अधिकारियों को सम्बंधित अधिकारी एवं व्यापारियों की बैठक कर उनकी समस्याओं का निस्तारण कराने का निर्देश दिया,उन्होंने उपायुक्त उद्योग को रोजगार सृजन योजना हेतु शासन से प्राप्त लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने उपस्थित व्यापारियों से कहा कि ऋण से संबधित आवेदन कर बैंको को उपलब्ध करा दे जिससे बैंको द्वारा स्वीकृत कराया जा सके। अधिकारियों द्वारा व्यापारियों की समस्याओं का समय से समाधान करने के लिए जिलाधिकारी तथा जिला प्रशासन की व्यापारियों द्वारा प्रशंसा की गयी।

blank blank

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त उपायुक्त उद्योग दयाशंकर सरोज, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सिद्धार्थनगर, ए0आर0एम0 रोडवेज जगदीश, ए0ई0,लो0नि0वि0 सी0पी0सिंह, अन्य सम्बंधित अधिकारी तथा व्यापारियों आदि की उपस्थित रही।

Related Post