Sat. Feb 1st, 2025

मु0वि0अ0 द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 150 कृषको को “मेरी पालिसी मेरे हाथ” का प्रमाण-पत्र दिया गया

सिद्धार्थनगर 27 फरवरी 2023

मु0वि0अ0 द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 150 कृषको को “मेरी पालिसी मेरे हाथ” का प्रमाण-पत्र दिया गया

सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अपनी फसल का बीमा कराने पर सर्वप्रथम आपको हार्दिक बधाई। संकट के समय किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना हमारा परम कर्तव्य है इसी भावना को ध्यान रखते हुए 6 साल पहले भारत सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का शुभारंभ हुआ था।

इस योजना अंतर्गत विगत खरीफ 2022 में 38378 किसान भाइयों ने फसल बीमा कराया था अत्यधिक बाढ़ आ जाने के कारण 17068 किसान भाइयों को 34 करोड़ 64 लाख 96 हजार की क्लेम राशि नियमानुसार सीधे किसान भाई के खाते में पेमेंट कर दिया जाएगा हमारी सभी किसान भाइयों से यही गुजारिश है कि सभी लोग अधिक से अधिक अपनी फसल का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल बीमा जरूर कराएं और भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे “मेरी पाल्सी मेरे हाथ” अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत सभी बीमित कृषिको के घर-घर जाकर फसल बीमा पाल्सी वितरण कराने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार, उप कृषि निदेशक अरविंद कुमार विश्वकर्मा एवं जिला कृषि अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ,एवं उप संभागीय अधिकारी विवेक दुबे एवं कृषि विभाग के अन्य अधिकारी/ कर्मचारी गण और फसल बीमा कंपनी यूनिवर्सल सोमपीओ जनरल इंश्योरेंस’ के जिला प्रबंधक अजय कुमार विश्वकर्मा एवं जिला समन्वयक इरफान खान और दूरदराज से आए हुए किसान भाई मौजूद रहे।

मुख्य विकास अधिकारी ने किसान भाइयों को उनकी फ़सल बीमा की पॉलिसी वितरण किया गया। जनपद के साँच 150 कृषको को मेरी पालिसी मेरे हाथ का प्रमाण-पत्र देकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।

आगामी खरीफ 2023 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत एक लाख कृषको का कस्ता बीमा कराने का लक्ष्य मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा भाषि विभाग को दिया गया। खरीफ 2023 के लिए फसल बीमा। अप्रैल 2023 से शुरू होगी। जिन कृषको के पास किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है वह भी अपनी फसल का बीमा निर्धारित प्रीमियम कर फसला वीमा करा सकते है।

कार्यक्रम मे उपस्थित कृषक केदार नाथ साहनी, राम उग्रह, जवाहिर, हरिहर, फेरई इत्यादि उपस्थित थे। योजना का प्रचार-प्रसार हेतु घर-घर अभियान चलेगा। उक्त आशय की जानकारी जिला कृषि अधिकारी सी.पी.सिंह द्वारा दिया गया है।

Related Post