Thu. Feb 6th, 2025

पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने मार्ग दुर्घटना में घायल छात्रों को त्वरित सहायता प्रदान कर बचाई जान.

दिनांक 27-02-2023 जनपद सिद्धार्थनगर

पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार नेमार्ग दुर्घटना में घायल छात्रों को त्वरित सहायता प्रदान कर बचाई जान

सिद्धार्थनगर। मार्ग दुर्घटना में घायल छात्रों को त्वरित सहायता प्रदान कर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा अपने स्कोर्ट वाहन से भेजा गया जिला अस्पताल, त्वरित उपचार से छात्रों की बचायी गयी जान। आज दिनांक 27-02-2023 को स्वामी विवेकानन्द उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहजनवां बर्डपुर से दसवीं बोर्ड की परीक्षा देकर मोटरसाइकिल होण्डा साइन रजि0 सं0 (UP55AE6999) से सैयद अली पुत्र मो0 असलम, रितेश पुत्र रविन्द्र कुमार व रेहान पुत्र मेराज निवासीगण पुरानी नौगढ़ थाना व जनपद सिद्धार्थनगर तथा हीरो सुपर स्पलेंडर रजि.सं. (UP55C8432) पर सवार रिजवान जहीर पुत्र वालेदीन निवासी बर्डपुर नं.12 विशुनपुरवा थाना सिद्धार्थनगर पुरानी नौगढ़ की तरफ आ रहे थे कि ग्राम विशुनपुरवा निकट मधुबेनिया के पास समय करीब 11:30 बजे दोनों बाइको की आपस में टक्कर हो गयी । जिससे उक्त चारों छात्र घायल होकर रोड पर गिर पड़े।

 

 

blank blank

अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर तत्समय
कपिलवस्तु की तरफ जा रह थे कि घटनास्थल पर पहुंच गये । छात्रों को घायल रोड पर पड़े देखकर तत्काल अपनी स्कोर्ट गाड़ी से जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर भिजवाया। जहां पर छात्रों का पुलिस की मौजूदगी में उपचार शुरु कराया गया । तत्काल उपचार से घायल छात्रों की जान बचायी जा सकी। दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल रिजवान का इलाज जारी है। शेष अन्य तीनों छात्रों की स्थिती सामान्य है। घायलों के परिजन जिला अस्पताल में मौजूद है।

Related Post