Thu. Feb 6th, 2025

बीडीओ बांसी आनन्द कुमार ने समूह सखी को वितरित किया साड़ी

बांसी-सिद्धार्थनगर/दिनाँक 02 मार्च 2023

बीडीओ बांसी आनन्द कुमार ने समूह सखी को वितरित किया साड़ी

blank blank blank blank

सिद्धार्थनगर। विकाशखण्ड बांसी ब्लॉक अंतर्गत में आज समूह सखी को बीडीओ आनन्द कुमार गुप्ता द्वारा अपने कक्ष में साड़ी वितरित किया। बीडीओ बांसी ने समूह सखी को अपने संबोधन में कहा कि आप सभी ग्राम पंचायतों की बैठकों में जरूर आएं।
खण्ड विकास अधिकारी बांसी ने कहा कि समूह सखी की सबसे बड़ी जिम्मेंदारी है कि अपने ग्राम पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा लोगों के बैंक खातों में पैसों का ट्रांजेक्शन कराएं, ताकि जिन खाताधारकों को इसकी जानकारी नहीं है उन्हें भी इसकी सही जानकारी मिल सके और इस योजना का लाभ उनको बिना किसी दिक्कत के प्राप्त हो सके।

उन्होंने कहा कि समूह सखी को ग्राम पंचायतों में बैठने के लिए एक अतिरिक्त कक्ष की व्यवस्था की जाएगी। यदि कही कोई समस्या हो तो ब्लॉक में सूचित करें। जिससे कार्य करने में कोई दिक्कत न हो।

Related Post