नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महदेवा दुबे पर सास-बेटा-बहू सम्मेलन सम्पन्न
महराजगंज। आज नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महदेवा दुबे पर सास-बेटा-बहु सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे सास-बहू सम्मेलन की आयोजन कर्ता ए.एन.एम किरन सिंह रही। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान अरविंद यादव रहे।
आज के इस सास-बहू सम्मेलन में लाभार्थियों को ग्राम प्रधान द्वारा खजुरिया ग्राम कि प्रियंका एवं सुशीला,महदेवा दुबे ग्राम की सविता, रानी,गोपालपुर दुबे की रुक्मिणी, गोविंदपुर की माया एवं आशा संगिनी बिंदु यादव,आशा श्रीकांति, किरण, निर्मला,पानमती,मीरा, प्रमिला, संजीनि,कमलावती को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर चिकित्साधिकारी डॉ सी.बी पाण्डेय,फार्मासिस्ट दिनेश चौधरी,वार्डबॉय राममिलन,बीपीएम शकुंतला एवं गाँव के स्थानीय जनता दिलीप दुबे,सुजीत अग्रहरि,सुग्रीव यादव,ब्रह्मदेव यादव उपस्थित रहे।