दिल्ली/दिनाँक 17 मार्च 2023
शोहरतगढ़ विधायक ने उ0प्र0 भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह से दिल्ली में की मुलाकात..
दिल्ली। आज उत्तर प्रदेश भवन दिल्ली में उ0.प्र0.भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह से शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने मुलाक़ात कर उनका आशीर्वाद तथा मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस दौरान विधायक विनय वर्मा ने कहा कि हमारे साथ कई अन्य विधायक व सासंद की भी उपस्थिति रही,उन्होंने कहा कि हम सब लोग मिलकर अपने क्षेत्र के विकास हेतु दृढ़ संकल्पित होकर आगे बढ़ रहे हैं।
विधायक ने कहा कि हम सभी जनप्रतिनिधि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा अपनादल “एस” पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती अनुप्रिया पटेल की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के लिए हम सभी जनप्रतिनिधियों को शीर्ष नेतृत्व के माध्यम से उचित मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। जिससे सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सही तरीके से क्रियान्यवन हो रहा है।