Thu. Jan 30th, 2025

यूपी के ऊर्जा मंत्री और विजली कर्मचारी संघ के नेताओं के बीच पहले दौर की वार्ता रही विफल…

उ0प्र0-लखनऊ/दिनाँक 18 मार्च 2023

यूपी के ऊर्जा मंत्री और विजली कर्मचारी संघ के नेताओं के बीच पहले दौर की वार्ता रही विफल…

लखनऊ । उत्तरप्रदेश के ऊर्जामंत्री ए.के शर्मा और विजली कर्मचारी संघ के नेताओं के बीच पहले दौर की वार्ता में कोई निष्कर्ष नही निकला,प्रदेश में आंदोलन कर रहे विजली कर्मचारी के नेताओं और ऊर्जा मंत्री के बीच हुई वार्ता बिना किसी निष्कर्ष के विफल रही। वार्ता कर रहे विद्युत कर्मचारियों ने बाहर निकलने के बाद कहा कि हड़ताल अभी जारी रहेगा जब तक कि सरकार के तरफ से कोई सकारात्मक पहल नही होता है।

विजली कर्मचारी संघ के नेता शैलेंद्र दुबे ने कहा कि हड़ताल के बाद भी हमारी वार्ता जारी रहेगी। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में विजली संगठन के 22 नेताओं के विरुद्ध एफआईआर के बाद विजली मंत्री के आवास के बाहर पुलिस पहुँची। समाचार लिखने तक वार्ता अभी भी जारी है। ऊर्जा मंत्री के साथ हुई वार्ता से पहले विद्युत कर्मचारी संघ के नेता शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि 1332 आउट सोर्स कर्मचारी को निकाल दिया गया है और कहा गया कि उनकी जगह नई लोगों को नौकरी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि एक हजार मेगावाट की उत्पादन क्षमता शून्य हो गया है। हम तो ड्यूटी पर इस समय नहीं है हमने कोई तोड़फोड़ नहीं कि है,उ0प्र0 शासन ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था नही की,आज अगर जनता को तकलीफ हो रही है तो हम जनता से माफी मांगते है। एफआईआर हुआ ही है हम सब यहां पर आए हैं और बैठे हैं हम सबको गिरफ्तार कर लें।

Related Post