दिनांक 22-03-2023/साईबर सेल,जनपद सिद्धार्थनगर
अज्ञात लिंक द्वारा खाते से फ्राड हुए धनराशि ₹14700/- को साइबर सेल सि0न0 ने कराया वापस
सिद्धार्थनगर। अमित कुमार आनन्द पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ के पर्यवेक्षण व नेतृत्व में प्रभारी साइबर सेल सुभाष यादव व टीम साइबर सेल द्वारा अंकित कुमार पता ग्राम गोनहा थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर के खाते से फ्राड हुए धनराशि को कार्यवाही करते हुए अंकित कुमार के खाते में रूपये 14700 /- वापस कराये गए ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
शिकायतकर्ता अंकित कुमार पता ग्राम गोनहा थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर लिंक भेजकर कुल 14,700 रुपये का फ्राड कर लिया गया था । शिकायतकर्ता उपरोक्त को जैसे ही ज्ञात हुआ कि उसके साथ फ्राड हो गया है l उक्त की सूचना साइबर सेल सिद्धार्थनगर को तथा साइबर पुलिस पोर्टल 1930 पर दी । उक्त शिकायत पर साइबर सेल की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 21/03/2023 को अंकित कुमार के खाते में सम्पूर्ण धनराशि रूपये 14,700 /- वापस कराया गया | साइबर टीम के उक्त सराहनीय कार्य के लिए अंकित कुमार द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।
धनराशि बरामद कराने वाली साइबर पुलिस टीम-
निरीक्षक सुबाष यादव, प्रभारी साइबर सेल जनपद सिद्धार्थनगर,
उप0 निरीक्षक श्री हरिओम कुशवाहा, साइबर सेल जनपद सिद्धार्थनगर,आरक्षी अतुल चौबे साइबर सेल, जनपद सिद्धार्थनगर, आरक्षी अजय यादव साइबर सेल, जनपद सिद्धार्थनगर,आरक्षी आशुतोष जायसवाल साइबर सेल, जनपद सिद्धार्थनगर, आरक्षी राहुल मौर्या साइबर सेल, जनपद सिद्धार्थनगर, आरक्षी शिवम मौर्या साइबर सेल, जनपद सिद्धार्थनगर l