सिद्धार्थनगर 24 मार्च 2023
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विश्वक्षय रोग दिवस पर जन-जागरूकता अभियान चलाया गया
सिद्धार्थनगर। विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर में अनेकानेक जन जागरूकता गतिविधियों का आयोजन जिला क्षय रोग केंद्र के माध्यम से करवाया जा रहा है ,जिससे क्रम में 21 फ़रवरी 2023 को पुलिस लाइन में पुलिस के जवानों का संवेदीकरण किया गया व वर्ष 2025 तक “टीबी मुक्त भारत” की परिकल्पना को मूर्त रूप देने के लिए आप जनमानस में इस रोग से सम्बन्धित सकारात्मक बातों के प्रचार-प्रसार हेतु अपील किया गया व दिनांक -22 फ़रवरी 2023 को बुद्ध बालिका महाविद्यालय में एनएसएस के छात्राओं एवं ब्लाक स्तर के विभिन्न विद्यालयों में जन जागरूकता अभियान चलाया गया ।
इसी क्रम में आज विश्व क्षय रोग दिवस के दिन माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सामहाविद्यालय एवं जिला क्षय रोग केंद्र द्वारा संयुक्त रैली जिला क्षय रोग अधिकारी की उपस्थिति मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से सांडी चौक तक निकाली गई रैली को हरी झंडी मुख्य चिकित्साधिकारी व प्राचार्य द्वारा दिखाया गया, रैली में आईसीटीसी कर्मी ,टीबी विभाग के कर्मी व माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राएं ,टीबी चैम्पियन उपस्थित रहे ।
माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय सभागार में आज वृहद अंगीकरण,अंगीकृत रोगियों को पोषाहार वितरण एवं हस्ताक्षर अभियान जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में किया गया ।माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा आज 491 रोगियों को अंगीकृत किया गया |
उपरोक्त कार्यक्रम में जिला क्षय रोग केंद्र के सभी अधिकारी कर्मचारी माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय प्रो० विष्णु प्रो० हसमत, प्रो० राजन एवं सभी छात्र छात्राएं, सभी विभागों के एसआर व जेआर, वर्ल्ड विज़न टीम,पाथ टीम उपस्थित रहे।