Sat. Feb 1st, 2025

पशुओं की सुरक्षा हेतु वेटरनरी यूनिट वैन को सांसद, विधायक,जिलाधिकारी ने विकास भवन परिसर से दिखाई हरी झंडी

सिद्धार्थनगर/दिनाँक 26 मार्च 2023

पशुओं की सुरक्षा हेतु वेटरनरी यूनिट वैन को सांसद, विधायक,जिलाधिकारी ने विकास भवन परिसर से दिखाई हरी झंडी

201 करोड़ की लागत की 520 मोबाइल वेटरनरी यूनिट को मुख्यमंत्री व उनके सहयोगी मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना”

लखनऊ। पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण योजनान्तर्गत 201 करोड़ की लागत से 520 मोबाइल वेटरनरी यूनिट को मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ, मंत्री पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन, भारत सरकार पुरूषोत्तम रूपाला, आवासन एवं शहरी राज्यमंत्री, भारत सरकार कौशल किशोर, मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास, उ0प्र0 सरकार धर्मपाल सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद सिद्धार्थनगर में एन.आई.सी.में सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा तथा जिलाधिकारी संजीव रंजन की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जनपद सिद्धार्थनगर को 03 मोबाइल वेटरनरी यूनिट वैन प्राप्त हुआ,जिसे सांसद जगदम्बिका पाल, विधायक श्यामधनी राही, विधायक विनय वर्मा तथा जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा विकास भवन परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण अम्बेडकर सभागार में लाभार्थियों को दिखाया गया।

इस अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा कि आज इस ऐतिहासिक दिन पर गौपालको की ओ से मुख्यमंत्री को धन्यावाद देते हुए कहा कि हम सभी लोग अपने घरो में पशु पालन करते है। जो सुविधाएं इंसानो को मिलती थी। 108 नम्बर डायल करने पर एम्बुलेंस आती है वही सुविधा अब गौवंश के लिए भी शुरू की गयी है। 1962 नम्बर डायल करने के 01 घंटे के अन्दर मोबाइल वेटरनरी यूनिट डाक्टर की टीम के साथ पहुॅचेगी। हम लोग बोलकर अपनी पीड़ा बता सकते है। पशु नही बता सकते है। गांव में लोगो के पास चारे की भी व्यवस्था नही हो पाती एसी स्थिति में पशु के बीमार होने पर उनके इलाज कराना उस पशुपालक के लिए संभव नही हो पाता था। मोबाइल वेटरनरी यूनिट शुरू होने के बाद आप लोग अपने पशुओ का इलाज करा सकते है। उन्होंने कहा कि कोविड के समय प्रधानमंत्री भारत सरकार और मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा सभी का निःशुल्क टीकाकरण कराया गया। पशुओं में मुहपका और खुरपका रोगो का टीकाकरण निःशुल्क कराने का काम भी सरकार द्वारा किया गया है।आज विश्व में भारत दुग्ध उत्पादन में नम्बर-1 पर है और भारत में उ0प्र0 नम्बर 1 पर है।

विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने कहा मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा गौपालको के लिए मोबाइल वेटरनरी यूनिट उपलब्ध करायी गयी है इसका लाभ सभी को मिलेगा। किसान पशु महंगे दाम पर खरीद कर लाता है परन्तु समुचित इलाज के अभाव में उसकी मृत्यु हो जाने पर किसान को बहुत क्षति होती थी।

विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने मुख्यमंत्री को जनपद को 03 मोबाइल वेटरनरी यूनिट उपलब्ध कराने पर धन्यवाद दिया। विधायक ने कहा कि 1962 डायल करने पर इसकी सुविधा मिलेगी।

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने मोबाइल वेटरनरी यूनिट के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधिगणों का स्वागत किया। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है। पशुओ के बीमार होने पर 1962 डायल करने के 01 घन्टे के अन्दर पहुॅच कर पशु का समुचित इलाज होगा।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 एम0पी0 सिंह ने उपस्थित जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी एवं सभी का धन्यवाद ज्ञपित करते हुए आभार प्रकट किया गया।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त एस0पी0अग्रवाल,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 एम0पी0 सिंह तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

जनप्रतिनिधगण एवं जिलाधिकारी ने वेटनरी यूनिट वैन को विकास भवन परिसर से दिखाई हरी झंडी

Related Post