श्रृंगवेरपुर धाम/दिनाँक 26 मार्च 2023
श्रृंगवेरपुर धाम में निषादराज के जन्मोत्सव कार्यक्रम में उमड़ा विशाल जनसैलाब–डॉ संजय कुमार निषाद
![blank](https://news17india.com/wp-content/plugins/speedycache-pro/assets/images/image-palceholder.png)
मंत्री जयवीर सिंह एवं कैबिनेट मंत्री डाॅ0 संजय कुमार निषाद श्रृंगवेरपुर धाम में गुह्यराजा निषादराज के आयोजित जन्मोत्सव एवं विराट मेले तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुए सम्मिलित…
श्रृंगवेरपुर धाम को भव्य रूप से विकसित किए जाने हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन पर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से तेजी के साथ कार्य किए जा रहें है कार्य..
भगवान श्रीराम एवं गुह्यराजा निषादराज की मित्रता ऐसा अनुकरणीय उदाहरण है, जो समाज में मित्रता और मानवता का संदेश देता है
श्रृंगवेरपुर धाम में निषादराज सांस्कृतिक केन्द्र का होगा निर्माण/ मंत्री,पर्यटन एवं संस्कृति विभाग
श्रृंगवेरपुर धाम के भव्य विकास एवं ऐतिहासिक महत्व को विश्व पटल पर लाने हेतु तेजी से हो रहा है कार्य
श्रृंगवेरपुर धाम सामाजिक समरसता की मिसाल- मंत्री, मत्स्य विभाग डॉ संजय कुमार निषाद
श्रृंगवेरपुर धाम,उ0प्र0। आज दिनांक 26 मार्च, 2023 दिन रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष, निषाद पार्टी एवं उत्तरप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) डॉ0 संजय कुमार निषाद की अध्यक्षता में और कैबिनेट मंत्री (पर्यटन एवं सांस्कृतिक) जयवीर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु रामजी के परममित्र महाराज गुह्यराज निषाद के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्य्रकम में शामिल हुए। डॉ संजय निषाद ने निषादराज के जन्मोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चैत्र महीने के इस पावन महीने में निषादो के सिरमौर महाराज गुह्यराज निषाद का जन्म चैत्र शुक्ल पंचमी के दिन हुआ था।देश-प्रदेश ही नही बल्कि विदेश के लोग भी आज जन्मोत्सव कार्यक्रम में शिकरत करने पहुँचे है, जिसको लेकर उन्होंने निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को भी धन्यवाद प्रेषित किया, उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से पहली बार इतनी भव्य और विशाल जन्मोत्सव निषादों के कुलदेवता और महाराजा गुह्यराज निषादराज का मनाया जा रहा है।
डॉ संजय निशाद ने कहा कि श्रृंगवेरपुर धाम पर आज त्रेता में जिस प्रकार भगवान श्रीराम और महाराज निषाद राज का मिलन हुआ था उसका चित्रण सांस्कृतिक विभाग द्वारा किया गया, जो अद्धभुत और अकल्पनीय है, जिसका निषाद समाज ही नही अन्य वर्ग जो प्रभु श्रीराम और निषाद राज में आस्था रखते हैं वो इस अद्धभुत पल का साक्षी बन रहे हैं।
डॉ संजय निषाद ने बताया कि श्रृंगवेरपुर धाम भगवान श्रीराम और निषाद राज की मिलन स्थली के साथ साथ प्रभु श्रीराम को नदी के पार उतारने का भी साक्षी स्थल जिस प्रकार नत्था लाल केवट द्वारा प्रभु श्रीराम को वनवास के दौरान निषाद समाज ने मदद की थी उसकी साक्षी स्थली भी है श्रृंगवेरपुर धाम।
डॉ संजय निषाद ने बताया कि आजादी के बाद पहली बार कोई राज्य सरकार इस प्रकार का भव्य आयोजन महाराजा गुह्यराज निषाद के जन्मोत्सव पर कर रही है। उन्होंने कहा की पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह बतौर मुख्यातिथि कार्य्रकम में शिरकत करने पहुँचे। डॉ संजय निषाद ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जयंती को विशाल एवं भव्य बनाने का निर्देश दिया गया था।, जिसे पर्यटन विभाग और निषाद पार्टी एवं बीजेपी सफल बनाने रही है, उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार मछुआ समुदाय के हित में जो भी बड़े कदम उठाने होंगे उसको जरूर उठायेगे, चाहे फिर वो प्रयास निषाद संस्कृति को बचाने के लिए हो या आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक हित के लिए हो, प्रदेश सरकार मछुआ समाज के सर्वागीण विकास के लिए कटिबद्ध है।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में लोगो को सम्बोधित करते हुए मंत्री जयवीर सिंह ने गुहराजा निषादराज जन्मोत्सव के अवसर पर सरकार की ओर से सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम एवं निषादराज की मित्रता ऐसा अनुकरणीय उदाहरण है, जो समाज में मित्रता और मानवता का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के मूलमंत्र के सिद्धांत पर कार्य कर रही है। सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी योजनाओं का लाभ पात्रों को उपलब्ध करा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में श्रृंगवेरपुर धाम के विकास के लिए तेजी के साथ कार्य कर रही है। यहां पर केन्द्र व प्रदेश सरकार की कई विकास योजनाएं चल रही है, जिनके पूरा हो जाने से श्रृंगवेरधाम का और भव्य रूप से विकास होगा तथा पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि श्रृंगवेरपुर धाम में पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार की स्वदेश दर्शन स्कीम के रामायण सर्किट के अन्तर्गत संध्या घाट का निर्माण, दूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर, सोलर लाइटिंग, साइनेज, पार्किंग, लास्टमाइल कनेक्टिीविटी, रामशयन स्थल, वीरआसन एवं सीता कुण्ड का विकास का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी प्रकार प्रदेश सरकार के द्वारा श्रृंगवेरपुर धाम में निषादराज पार्क (फेज-1) के निर्माण के अन्तर्गत निषादराज एवं भगवान श्रीराम मिलन की मूर्ति स्थापना, मूर्ति के पैडेस्टल, पोडियम का कार्य, ओवर हेड टैंक, बाउंड्रीवाल, प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य व गार्ड रूम आदि सहित कई अन्य कार्य कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के द्वारा कराया जा रहा है, कार्य प्रगति पर है और शीघ्र ही कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा। इसी प्रकार संध्या घाट श्रृंगवेरपुर धाम से रामचैरा घाट तक 1200 मी0 पथ-वे का निर्माण कार्य के अन्तर्गत आरसीसी वर्क, सोलर लाईट, स्टोन बोल्डर पीचिंग, पेंटिंग आदि का कार्य तेजी से प्रगति पर है।
मंत्री ने कहा कि श्रृंगवेरपुर धाम में 20 करोड़ 34 लाख 80 हजार रूपये की लागत से गुहराजा निषादराज सांस्कृतिक केन्द्र की स्थापना की जायेगी। उन्होंने कहा कि श्रृंगवेरपुर धाम की भव्यता,दिव्यता, सजाने-सवारने के लिए एक अभूूतपर्व काम का संकल्प लिया है, जिसके पूरा हो जाने पर श्रृंगवेरपुर धाम में पर्यटन में वृद्धि होगी।
मंत्री मत्स्य विभाग डाॅ0 संजय कुमार निषाद ने केन्द्र व प्रदेश सरकार के द्वारा श्रृंगवेरपुर धाम में कराये जा रहे विकास से सम्बंधित कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि श्रृंगवेरपुर धाम को पर्यटन स्थल के रूप विकसित किए जाने के साथ-साथ इसके ऐतिहासिक महत्व को विश्व पटल पर लाने हेतु कार्य किए जा रहे है। कहा कि श्रृंगवेरपुर धाम सामाजिक समरसता की मिसाल है।मंत्री ने कहा कि श्रृंगवेरपुर धाम में भगवान श्रीराम एवं गुहराजा निषाद के गले मिलते हुए 51 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसका लोकार्पण शीघ्र ही होगा। उन्होंने कहा कि श्रृंगवेरपुर धाम में निषादराज पार्क फेज-2 के पर्यटन विकास हेतु भगवान श्रीराम के गुह्यराजा निषादराज मिलन से सम्बंधित चित्रांकन ध्यानकेन्द्र, केयरटेकर रूम, कैफे टेरिया, पाथ-वे, पेयजल व टाॅयलेट ब्लाक, कियास्क पार्किंग,लैण्ड स्केपिंग एवं हार्टीकल्चर, आउटररोड़, सोलर पैनल, मुक्ताकाशी मंच आदि का कार्य प्रगति पर है, जिसके पूर्ण हो जाने पर श्रृंगवेरपुर धाम में आने वाले पर्यटकों को और अच्छी सुविधाएं मिलेगी।
उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर राष्ट्रिय निषाद एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अमित निषाद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, निषाद पार्टी मालती देवी निषाद, सांसद ई0 प्रवीण निषाद, विधायक विपुल दुबे, विनोद बिंद, राजबाबू उपाध्याय, अनिल त्रिपाठी समेत निषाद पार्टी के 10 विधायक, प्रदेशाध्यक्ष निषाद पार्टी रविंदर मणि निषाद जी, प्रांतीय अध्यक्ष बाबू राम निषाद जी, व्यास मुनि निषाद जी, मिठाई लाल निषाद जी, युवा मोर्चा प्रांतीय अध्यक्ष दिलीप निषाद, चंद्रेज निषाद,प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा जनकनंदिनी निषाद, प्रांतीय अध्यक्ष महिला मोर्चा मंजुलता निषाद, नीलम निषाद, दयाशंकर निषाद महेंद्र निषाद वीरेंद्र सिंह डाढ़ा समेत सभी प्रकोष्ठ के युवा मोर्चा के साथ विशाल जनसैलाब जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए…