सिद्धार्थनगर 01 अप्रैल 2023
सांसद पाल ने संचारी रोग नियंत्रण व स्कूल चलो अभियान को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सिद्धार्थनगर। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा लोहिया कलाभवन से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकभवन, लखनऊ से हरी
झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया गया, जिसका लाइव प्रसारण लोहिया कलाभवन में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं लाभार्थियों द्वारा देखा गया। इस अवसर पर जनपद आगरा से मंत्री ऊर्जा एवं नगर विकास/जनपद प्रभारी मंत्री ए.के.शर्मा द्वारा वर्चुअल जुड़कर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर मंत्री ऊर्जा एवं नगर विकास/जनपद प्रभारी मंत्री ए.के.शर्मा ने कहा कि आज उ0प्र0 सरकार के नेतृत्व में बच्चो का भविष्य संभालने का कार्य कर रही है। जनपद सिद्धार्थनगर आकाक्षी जनपद है।
उ0प्र0 सरकार द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर को पिछड़े जनपद की श्रेणी से अग्रणी जनपद में जाने के लिए कार्य कर रही है। हम सभी जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण संकल्प ले कि हम सभी लोग गांव-गांव जाकर लोगो को जागरूक करेगे कि अपने बच्चो का नामांकन कराये तथा उन्हे स्कूल भेजे।एक भी बच्चा शिक्षा से बंचित न रहे। सभी को शिक्षा मिले।
मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि विकास खण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी बनाकर इस अभियान को सफल बनाये। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत उन्होंने कहा कि हम सब को सफाई पर विशेष ध्यान देकर इसे सफल बनाना है।
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ के अवसर पर लोहिया कला भवन में सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके पश्चात कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, नौगढ़ की छात्राओ द्वारा सरस्वती बन्दना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ के अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा कि उ0प्र0 में भाजपा की सरकार बनने पर पहली बार स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम को सिद्धार्थनगर से हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया था। कायाकल्प से स्कूलों की व्यवस्था बदली हैं। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सुधार हुआ है। शिक्षको की भर्ती गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से की गयी है।विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने कहा कि जनपद के विभिन्न स्कूलो में कायाकल्प योजना के अन्तर्गत कार्य किये गये है जिससे स्कूलो की सूरत बदली है।
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ के अवसर पर जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन ने कहा कि स्कूल चलो अभियान आज जनपद के सभी स्कूलो में किताबे पहुंच गयी है। डी.बी.टी. के माध्यम से अप्रैल माह में स्कूल ड्रेस, बैग, जूता, मोजा का पैसा अभिभावको के खाते में पहुंच जायेगा। स्कूलो में आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कार्य कराया गया है। दस्तक अभियान के अन्तर्गत विभिन्न विभागो के सहयोग से सफल बनाने हेतु टीम भावना के साथ कार्य किया जा रहा है। इसकी मानीटरिंग करने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी बनाये गये है।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगणो द्वारा स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम 2023-24 के गतिविधि कलेण्डर एवं शिक्षक मैनुअल एवं बालवाटिका भाषा एवं गणित का विमोचन किया गया। राज्य स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त बालीवाॅल की बालिकाओ को ट्रैक सूट का वितरण किया गया। सांसद खेल महाकुंभ में बालिका वर्ग (खो-खो प्रतियोगिता) में प्रथम कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शोहरतगढ़ की बालिकाओं को ट्रैकसूट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वी.के. अग्रवाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभांगी कुलकर्णी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, शिक्षक छात्र/छात्रांए तथा उनके अभिभावक उपस्थित थे।