सिद्धार्थनगर 26 अप्रैल 2023
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की हुई बैठक..
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थित में स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कार्य समय से पूर्ण कराये। उन्होंने इसके साथ ही सामुदायिक शौचालय का निर्माण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जहाँ-जहाँ पर सामुदायिक शौचालय बन गये है उनका संचालन सुनिश्चित कराये। समय से खुले एवं साफ-सफाई व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी द्वारा आर.आर.सी. सेन्टर बनवाने का निर्देश दिया गया, आर.आर.सी. सेन्टर को माॅडल के रूप में विकसित करे और घर-घर जाकर कूड़ा एकत्रित करे।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, अमित श्रीवास्तव, समस्त एडीओ पंचायत आदि उपस्थित थे।