Sat. Feb 1st, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गेहूॅ खरीद के संबध में हुई बैठक….

सिद्धार्थनगर 26 अप्रैल 2023

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गेहूॅ खरीद के संबध में हुई बैठक….

सिद्धार्थनगर। गेहूॅ खरीद के संबध में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुएजिलाधिकारी संजीव रंजन ने डिप्टी आर.एम.ओ. को निर्देश दिया कि सभी गेहूॅ क्रय केन्द्र संचालित रहना चाहिए। इसके साथ ही साथ क्रय केन्द्रो का जियो टैंग का कराने का निर्देश दिया। गेहूॅ की कम खरीद होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए डिप्टी आर.एम.ओ. को निर्देश दिया कि गेहूॅ खरीद का लक्ष्य पूर्ण करे। गेहूॅ क्रय कर किसानो का समय से भुगतान करे।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त डिप्टी आर.एम.ओ. ए.आर.कोआपरेटिव,तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post