Sat. Feb 1st, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति/वृक्षारोपण समिति एवं पर्यावरण समिति की हुई बैठक..

सिद्धार्थनगर 27 अप्रैल 2023

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति/वृक्षारोपण समिति एवं पर्यावरण समिति की हुई बैठक..

सिद्धार्थनगर। सामाजिक वानिकी वन प्रभाग सिद्धार्थनगर के तत्वावधान में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार, की उपस्थिति में जिला गंगा समिति जिला वृक्षारोपण समिति व जिला पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग सिद्धार्थनगर चंदेश्वर सिंह ने जिलाधिकारी को समिति की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आगामी जिला गंगा समिति के समस्त सदस्यों को गंगा एवं प्रत्येक सहायक नदियों को प्रदूषण मुक्त करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रभावी कार्यवाही करने पर बल दिया गया है।

प्रभागीय निदेशक ने राज्य स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा विकसित जीडीपीएमएस की साइट पर प्रत्येक माह जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित करा कर नियमित रूप से बैठक कर कार्यवृत्त,फोटोग्राफ्स तथा अन्य जानकारियां अपलोड कराने हेतु अनुरोध किया। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने डी.एफ.ओ. को निर्देश दिया कि समस्त विभागो को पत्र लिखकर उन्हें प्राप्त लक्ष्य के बारे में अवगत कराये। प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपड़ कराना सुनिश्चित करे।

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन की समीक्षा करते हुए बैठक में उपस्थित उप मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त संबंध में प्रभावी कार्यवाही कर सूचना उपलब्ध कराएं।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर,अधिशासी अभियन्ता विद्युत,जिला पंचायत राज अधिकारी,तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी व समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Related Post