Sat. Feb 1st, 2025

सामूहिक दुष्कर्म करने वाले 02 अभियुक्तो को पुलिस की संयुक्त टीम ने 24घंटे में गिरफ्तार कर किया सफल अनावरण

दिनाँक 30.04.2023 जनपद सिद्धार्थनगर

सामूहिक दुष्कर्म करने वाले 02 अभियुक्तो को पुलिस की संयुक्त टीम ने 24घंटे में गिरफ्तार कर किया सफल अनावरण

“थाना चिल्हिया, एस0ओ0जी0 व सर्विलांस सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चिल्हिया क्षेत्रान्तर्गत हुई सामूहिक दुष्कर्म व जानलेवा हमला कर मरणासन्न करने की घटना का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण कर 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया”

सिद्धार्थनगर। दिनांक 29 अप्रैल 2023 को थाना चिल्हिया पर सूचना प्राप्त हुई कि एक युवती अचेतावस्था में ग्राम रामगढ़वा पल्टा देवी थाना चिल्हिया में गांव से बाहर बाग के किनारे पड़ी है। जिसके कपड़े अस्त-व्यस्त है, उक्त के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चिल्हिया पर मु0अ0सं0 44/2023 धारा 376डी,323,308 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा धारा 307 भादवि0 की वृद्धि की गयी। अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक चिल्हिया, एस0ओ0जी0 व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम का गठन कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया । सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व जयराम क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में गठित टीम द्वारा सार्थक अभिसूचना संकलन करते हुये उक्त घटना का सफल अनावरण कर घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्तो को आज दिनांक 30-04-2023 को ग्राम मंझरिया चौराहा थाना चिल्हिया से गिरफ्तार किया गया।

blank blank

पूछताछ का विवरण-अभियुक्त अतीउल्लाह उर्फ मुन्नू द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि पीड़िता रिश्ते में मेरी साली है। घटना के दिन मैने पूर्व में अपनी साली से फोन पर बात की थी । रात्रि मे खेत मे मिलने के लिये बुलाया था । वह रात मे मेरे लिये खाना भी लेकर आयी थी । मैने उसके साथ संबंध बनाने का प्रयास किया । मेरे साथ उसके गांव का लड़का जीशान भी था वह भी जबरदस्ती किया तो वह हम दोनो का विरोध करने लगी। किन्तु हम दोनो ने जबरदस्ती उसके साथ संबंध बनाया । शोर न मचाये इसलिये हमने उसका मुंह बंद कर दिया था । जब वह ज्यादा विरोध करने लगी तो हम दोनो ने मिलकर उसके चेहरे व शरीर पर लात-घूसो व थप्पड़ से मारा था । जीशान ने उसके गले व चेहरे पर पैर से भी बहुत मारा था जिससे वह बेहोश हो गयी थी फिर भी हम दोनो मारते रहे और मरा हुआ समझकर वहां से भाग गये थे ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-अतीउल्लाह उर्फ मुन्नू पुत्र रफीकुल्लाह निवासी भोला परसा थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर।

–जीशान उर्फ ऐजान पुत्र बकसुल्लाह निवासी पल्टा देवी टोला नारायनपुर उर्फ रमगढ़वा थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-शिवधारी, प्रभारी निरीक्षक थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर मय हमराह । उ0नि0 शेषनाथ यादव, प्रभारी एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर । उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर । उ0नि0 संजीत कुमार सिंह थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।मु0आ0 अवनीश सिंह, मु0आ0 रमेश यादव, मु0आ0 पवन तिवारी, मु0आ0 मृत्युंजय कुशवाहा व आ0 छविराज एस0ओ0जी0 टीम।मु0आ0 देवेश यादव मु0आ0 विवेक मिश्रा व आरक्षी अभिननंदन सिंह सर्विलांस सेल ।मु0आ0 राममिलन यादव, जोगेन्द्र यादव थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर

Related Post