सिद्धार्थनगर/दिनांक 30 अप्रैल 2023
आपरेशन त्रिनेत्र” के तहत आमजन द्वारा सीसीटीवी कैमरें लगवाने पर थाना त्रिलोकपुर पुलिस ने किया सम्मानित
सिद्धार्थनगर। “आपरेशन त्रिनेत्र” के तहत बिस्कोहर में बलरामपुर मार्ग पर आमजन द्वारा द्वारा कुल 26 सीसीटीवी कैमरें लगवाने पर थाना त्रिलोकपुर पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया। अखिल कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान “आपरेशन त्रिनेत्र” के तहत अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के निर्देशन में सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में आज दिनाक 30/04/2023 को राणा महेंद्र प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह थाना त्रिलोकपुर द्वारा बिस्कोहर बलरामपुर मार्ग पर पंकज कुमार पुत्र सुग्रीव प्रसाद द्वारा 07 , सुभाष जायसवाल पुत्र रामनिवास के द्वारा 04, जसवंत सिंह पुत्र बम बहादुर सिंह के द्वारा 07, पंकज पाठक पुत्र बुद्धि प्रकाश के द्वारा 08, कुल 26 सीसीटीवी कैमरें लगवाए जाने पर सूर्य प्रकाश सिंह थानाध्यक्ष थाना त्रिलोकपुर द्वारा सम्मानित कर उनके इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की गई । पुलिस की इस पहल का आम जनमानस द्वारा स्वागत किया गया । आपरेशन त्रिनेत्र (हर घर कैमरा) अभियान के तहत सुरक्षा के लिहाज से इन सीसीटीवी कैमरों को पुलिस जन सहयोग से चौराहों और सड़कों पर लगवाने का कार्य किया जा रहा है ।