Tue. Feb 4th, 2025

अपहृत बालक की हत्या करने वाले 02 अभियुक्तों को थाना पथरा बाजार पुलिस ने किया गिरफ्तार..

सिद्धार्थनगर/दिनाँक 01 मई 2023

अपहृत बालक की हत्या करने वाले 02 अभियुक्तों को थाना पथरा बाजार पुलिस ने किया गिरफ्तार..

अपहृत बालक की हत्या कर शव जनपद बस्ती क्षेत्रान्तर्गत फेंक देने की घटना का थाना पथरा बाजार पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर अनावरण कर 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से आलाकत्ल चाकू बरामद”

सिद्धार्थनगर। दिनांक 30अप्रैल 2023 को थाना पथरा बाजार पर मोहम्मद उमर पुत्र मोहम्मद अजीज निवासी खोरिया रघुवीर थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर को अपहरण कर लिये जाने के समबन्ध मे प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-23/2023 धारा 364 भा0द0वि0 बनाम नजीरू उर्फ नजीर पुत्र भीखुल्लाह पंजीकृत किया गया। थाना कलवारी जनपद बस्ती के ग्राम कलवारी एहतमाली में एक अज्ञात शव की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस व परिवारीजन द्वारा पहुंचकर कर उसकी शिनाख्त मो0 उमर उपरोक्त के रुप में की गयी ।

उक्त के आधार पर अभियोग में धारा 302 भा0द0वि0 की वृद्धि की गयी ।अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के द्वारा थाना पथरा बाजार पुलिस घटना के शीघ्र अनावरण एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया जिसके क्रम में सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व राणा महेन्द्र प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल निर्देशन में थाना पथरा बाजार पुलिस टीम द्वारा उक्त हत्या की घटना सफल अनावरण करते हुये घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्तो को ग्राम खोरिया रघुवीर सिंह से गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर आलाकत्ल चाकू बरामद किया गया ।
********************************************************
पूछताछ का विवरण-अभियुक्त अब्दुल्लाह पुत्र नबीजान अंसारी ने पूछताछ के दौरान बताया कि मो0 उमर मेरी बहन से बार बार बात करता व मिलता था । मेरे द्वारा कई बार मना करने के बाद भी मो0 उमर नही माना तब मै नजीरू उर्फ नजीर से पूरी बात बताकर हम लोगो द्वारा प्लान बनाकर मोहम्मद उमर को दिनांक 29-04-2023 को बस्ती घुमाने के बहाने अपने गांव से मोटरसाइकिल पर बैठा कर बस्ती होते हुए थाना कलवारी के आगे सुनसान जगह गेंहू के खेंत में ले गये । जहां पर हम लोगो ने रात्रि में चाकू से गला रेंतकर मो0 उमर की हत्या कर दिए तथा शव को वही फेक कर वहां से वापस अपने घर आ गए ताकि किसी को हम दोनों पर शंका ना हो ।
********************************************************
बरामदगी का विवरण-एक अदद आलाकत्ल चाकू (रक्त रंजित)
********************************************************
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण – नजीरु उर्फ नजीर पुत्र भीखुल्लाह निवासी खोरिया रघुवीर सिंह थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।

– मो0 अब्दुल्ला पुत्र नबीजान अंसारी निवासी खोरिया रघुवीर सिंह थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर।
********************************************************
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:–राजकुमार राजभर, थानाध्यक्ष थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर।उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह यादव, थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर। उ0नि0 शम्स जावेद खान, थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर।आरक्षी अनुपम मौर्या थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर।आरक्षी उधम सिंह थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर।

Related Post