लखनऊ,नैमिषारण्य/दिनाँक 30 मई 2023
साहित्यकार शिव मोहन सिंह (देहरादून)को साहित्य रत्नाकर व साहित्य शिरोमणि से किया गया सम्मानित…
डॉ प्रेमलता त्रिपाठी की कृति “महुआ महके भोरे का ” हुई लोकार्पित
लखनऊ। साहित्यिक संस्था युगधारा फाउन्डेशन, लखनऊ के स्थापना दिवस पर गोमती तट पर नैमिषारण्य में वार्षिक सम्मान समारोह, विचार गोष्ठी और राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता डॉ श्रीनिवास शुक्ल सरस व डॉ अमिता दुबे ने की। संचालन रामकृष्ण वि सहस्रबुद्धे का रहा। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डॉ अंजू बाला व डॉ उमा शंकर शुक्ल शीतीकंठ उपस्थित रहे। देहरादून से पधारे शिव मोहन सिंह की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।
“कार्यक्रम में डॉ प्रेमलता त्रिपाठी रचित महुआ महके भोरे का” पुस्तक का लोकार्पण किया गया साथ ही साहित्य रत्नाकर सम्मान व साहित्य शिरोमणि सम्मान उत्तराखंड के शिवमोहन सिंह को डॉ अमिता दूबे, प्रधान सम्पादक हिन्दी संस्थान उ0.प्र0. द्वारा सम्मानित किया गया।
आचार्य प्रेम शंकर शास्त्री बेताब, पण्डित बेअदब लखनवी, डॉ प्रेमलता त्रिपाठी, डॉ अमिता दूबे, शिव मोहन सिंह, डॉ अंजू बाला, डॉ उमा शंकर शुक्ल शीतीकंठ, डॉ श्रीनिवास शुक्ल सरस आदि ने सुन्दर काव्य पाठ कर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन को ऊंचाई प्रदान की। संयोजक डॉ प्रेमलता त्रिपाठी के आभार ज्ञापन के साथ ही समारोह का समापन हुआ।
भवदीय:–पण्डित बेअदब लखनवी