Sat. Feb 1st, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक में संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश..

सिद्धार्थनगर 31 मई 2023

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक में संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश..

सिद्धार्थनगर। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे संजीव रंजन ने संबधित को यातायात नियमों की जानकारी जनता को दिये जाने के सम्बन्ध में कैम्प लगाकर दिये जाने का निर्देश दिया गया। बिना परमिट के चल रहे वाहनों पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। सभी वाहनों पर विशेष रूप से ट्राली पर रेडियम जरूर लगवा दे। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यतः सड़क दुर्घटना लापरवाही के कारण होती है। ओवर लोडिंग गाड़ियों नही चलनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने सड़को पर सफेद पट्टी और स्पीड ब्रेकर पर भी सफेद पट्टी लगवाने का निर्देश दिया।उन्होंने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्यक लगाये, तीन सवारी न चले, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।

जिलाधिकारी ने जनपद में अधिक दुर्घटना वाले स्थलो को चिन्हित कर वहां पर संकेत बोर्ड आदि लगवाने का निर्देश दिया गया। सड़क के किनारे/ढाबो के किनारे भारी वाहन खड़ी न करे।

जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्कूलोे में यातायात के संबध में जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित कराये तथा पोस्टर एवं पम्पलेट के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराये।

जिलाधिकारी ने सड़को के डिवाइडर को पेन्ट कराने का निर्देश दिया। जनपद में सड़क सुरक्षा के बारे में लोगो को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर उप-जिलाधिकारी प्रदीप कुमार यादव, एआरटीओ अरूण प्रकाश चौबे, अधिशासी अभिन्ता लो0नि0वि0(प्र0ख0), अधिशासी अभियन्ता एन.एच. इन्डो नेपाल बार्डर, आर0ई0डी0, तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थिति रहे।

Related Post