Sat. Feb 1st, 2025

कपिलवस्तु विधायक ने सेमरा स्थिति प्रसिद्व शिवमंदिर पल्टन नाथ बाबा के सुंदरीकरण कार्य का किया भूमिपूजन

सिद्धार्थनगर/दिनाँक 31 मई 2023

कपिलवस्तु विधायक ने सेमरा स्थिति प्रसिद्व शिवमंदिर पल्टन नाथ बाबा के सुंदरीकरण कार्य का किया भूमिपूजन

उ0प्र0 पर्यटन विभाग द्वारा 36,14,119₹ लाख की लागत से महादेवा नानकार स्थिति सेमरा के प्रतिष्ठित शिव मंदिर बाबा पल्टननाथ बाबा के परिसर का होगा सुन्दरीकरण

सिद्धार्थनगर। उ0प्र0 पर्यटन विभाग द्वारा 36,14,119₹ लाख की लागत से जनपद सिद्धार्थनगर के ग्राम सभा महादेवा नानकार स्थिति सेमरा के प्रतिष्ठित शिव मंदिर बाबा पल्टननाथ बाबा के बाउंड्री वॉल और सुंदरीकरण कार्य का भूमिपूजन विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।इस प्रसिद्ध शिवमंदिर के भूमिपूजन की जानकारी प्राप्त होने पर क्षेत्र के शिवभक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई,क्षेत्रीय लोगो ने इस कार्य के लिए विधायक की भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे हैं।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान बुद्धि सागर चौरसिया, गंगा मिश्रा प्रधान संघ अध्यक्ष ,महेंद्र लोधी मंडल अध्यक्ष जोगिया, सत्य प्रकाश राही, राजेश दुबे राम प्रकाश मिश्रा बाल गोविंद पाठक ,दीपू सिंह रविकांत यादव बाबा रामजियावन दास सहित तमाम आम जनमानस की उपस्थिति रही।

Related Post

You Missed