Wed. Feb 5th, 2025

60 वर्षीय बुजुर्ग की डूबने की सूचना मिलने पर/विधायक विनय वर्मा पहुंचे घटना स्थल….

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर/दिनाँक-01 जून 2023

60 वर्षीय बुजुर्ग की डूबने की सूचना मिलने पर/विधायक विनय वर्मा पहुंचे घटना स्थल….

सिद्धार्थनगर। विधायक विनय वर्मा ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के ग्राम धनौरा मुस्तकहम में 60 वर्षीय बुजुर्ग रुदल दयाराम के राप्ती नदी के मुख्य नहर के फाटक के नीचे डूब जाने की सूचना मिली। विधायक ने सूचना मिलने के तुरंत बाद घटना स्थल पर पहुँचकर इस घटना की विस्तृत जानकारी लिया। उन्होंने घटना स्थल से ही शोहरतगढ़ एसडीएम को कॉल कर इसकी जानकारी दी।जिसको संज्ञान में लेकर एसडीएम शोहरतगढ़ ने तुरंत टीम भेजकर उक्त घटना की जाँच कर जानकारी देने का आश्वासन दिया।

Related Post