सिद्धार्थनगर/दिनाँक 04 जून 2023
शोहरतगढ़ विधायक ने #गाँव की समस्या–गाँव में ही समाधान” के तहत मेहदानी चौराहा पर #चौपाल कार्यक्रम में सुनी समस्याएं
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित तमाम लाभकारी योजनाओं को जन जन तक सीधा लाभ पहुँचाने की कोशिशों के अंतर्गत #चौपाल कार्यक्रम का आयोजन मेहदानी चौराहा पर किया । इस दौरान विधायक ने कार्यक्रम की रुप-रेखा #गाँव_की_समस्या_ गाँव_में_ही_समाधान” के तहत उन्होंने वहाँ उपस्थित सभी ग्रामीण जनता- जनार्दन से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना तथा उसके निदान हेतु उनको आश्वस्त किया।
शोहरतगढ़ विधायक ने आज के इस चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्रवासियों से सीधे संपर्क स्थापित कर उनके क्षेत्र की समस्याओं का निदान करने के लिए चर्चा किया,जो हमारी प्राथमिकताओं में सर्वोपरि है।
#चौपाल कार्यक्रम में अपना दल ( एस) विधानसभा अध्यक्ष रामदास मौर्या,रत्नेश सोनी, दीपक ,राजे चौधरी,लक्ष्मन दासी , हरिहर गौतम,राम मूरत, प्रशांत सिंह,भगेलु गुप्ता, सुधिराम यादव,सुरेश गुप्ता, प्रहलाद,सजन वर्मा,लोधे गुप्ता, बनवारी ,लवकुश,करिंगन यादव इस्राईल,संदीप यादव,विजय, विशाल, सेक्टर अध्यक्ष दीपक अग्रहरि मेदानी,घनश्याम चौधरी, सेक्टर प्रभारी मेदानी टोला धौराहरा, अपना दल (एस) बूथ अध्यक्ष बाड़ू चौधरी,भाजपा बूथ अध्यक्ष भागेलु प्रसाद,अपना दल (एस) बूथ अध्यक्षलवकुश चौधरी आदि सम्मानित जणता की उपस्थिति रही। इसके अतिरिक्त सहयोगियों, शुभचिंतकों तथा अपना दल (एस), बीजेपी एवं निषाद पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही।