सिद्धार्थनगर/दिनाँक 07 जून 2023
शोहरतगढ़ विधायक ने 8,10रुपये की लागत से निर्मित रोड के शिलापट्ट का किया अनावरण
#विकास_पथ के रथ पर शोहरतगढ़, विधायक विनय वर्मा ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सुनिश्चित विकास कार्यों की सूची में जुड़ी एक और कड़ी/निर्धारित समय में संपन्न हुए निर्माण कार्य का विधायक लोकार्पण किया। उन्होंने अपनी निधि से निर्मित 100मीटर इंटरलॉकिंग रोड का पूजा-पाठ करके देवरहवां, पिपरहवां में शिलापट्ट लगाकर उसका अनावरण किया।
विधायक विनय वर्मा ने कहा कि विधायक निधि से निर्मित देवरहवां में समय माता स्थान से पिपरहवां मार्ग तक 100 मीटर इंटर लॉकिंग रोड जिसकी लागत करीब (8,10लाख रुपये) की धनराशि से बनी है। इसके लिए हम यहाँ के स्थानीय लोगों के साथ-साथ इस सड़क से अन्य गुजरने वाले लोग भी लाभान्वित होंगे।