Wed. Feb 5th, 2025

आगामी लोकसभा 2024 चुनाव के दृष्टिगत अपना दल एस के जिलाध्यक्ष के अध्यक्षता में हुई मासिक बैठक

सिद्धार्थनगर/दिनाँक 07 जून 2023

आगामी लोकसभा 2024 चुनाव के दृष्टिगत अपना दल एस के जिलाध्यक्ष के अध्यक्षता में हुई मासिक बैठक

आज दिनाँक 07 जून 2023 को pwd रेस्ट हाउस में जिला अध्यक्ष आत्माराम पटेल की अध्यक्षता में आज अपना अपना दल एस जनपद सि0नगर किनमासिक बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस डाक बंगला में संपन्न हुआ। बैठक में मुख्य बिंदुओं पर चर्चा किया गया जिसमें सर्वप्रथम जिले में संगठनों को सक्रिय करना हर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के अंदर ऊर्जा संचालित कर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए पांचों विधानसभा क्षेत्रों में अपना दल के संगठन को विधानसभा से लेकर सेक्टर जोन बूथ कमेटियों का गठन करना है। जिससे अपना दल एस की नेता गरीब किसान, मजदूर, कुर्मी समाज की आवाज राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के संघर्ष और उनके द्वारा पिछड़े दलित समाज के उत्थान के लिए सड़क से लेकर संसद तक किए गए संघर्षों को लोगों के घर घर जाकर बताते हुए अपना दल के विचार से लोगों को अवगत कराते हुए पार्टी से जोड़ने का काम करें, और लोगों को यह बताने का काम करें कि प्रदेश से लेकर देश की राय संसद तक पिछड़े दलित समाज अल्पसंख्यक समाज की आवाज अगर जो कोई उठाने वाला है वह अपना दल यस के नेता व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल है। जो सभी लोगों को अपना दल एस के साथ जोडने का काम करें तथा अपना दल को मजबूत करने का कार्य करें। जिससे अपना दल यस सर्व समाज की आवाज को पूरी दमखम के साथ उठा सके।

उन्होंने कहा कि आगामी अगस्त माह तक जिले से लेकर बूथ स्तर की इकाई को मजबूत करके पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को अवगत कराया जाए और 2024 में जनपद की एकमात्र लोकसभा संसदीय सीट पर पार्टी को दावेदारी पेश करने के लिए जनपद सिद्धार्थनगर संगठनात्मक दृष्टिकोण से अपनी नेता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करने का काम करें।

आज के इस बैठक में तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर राम धनी चौधरी,अनिल चौधरी,अजय चौधरी,अंजली चौधरी,ज्योति चौधरी,कुसुम चौधरी, शोभनाथ चौधरी,राम लुटावन बाल्मीकि, मुन्नालाल वर्मा, रामकुमार चौधरी,रमजान खान,शिवम चौधरी,जय प्रकाश,टिमकी, राजमन,अतहर अली,राम कृपाल,दिलीप चौधरी सुनील, अब्दुल हन्नान आदि उपस्थित रहे।

Related Post