Sun. Feb 2nd, 2025

मु0वि0अ0 की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण /जिला पर्यावरण व जिला गंगा समिति की हुई बैठक

सिद्धार्थनगर 09 जून 2023

मु0वि0अ0 की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण /जिला पर्यावरण व जिला गंगा समिति की हुई बैठक

सिद्धार्थनगर। सामाजिक वानिकी वन प्रभाग के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जयेंद्र कुमार मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण /जिला पर्यावरण व जिला गंगा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर चंदेश्वर सिंह डीएफओ ने मुख्य विकास अधिकारी अपर जिलाधिकारी व समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए जिला वृक्षारोपण से संबंधित कार्ययोजना की सूचना सभी संबंधित विभागों से उपलब्ध कराने की अपेक्षा की।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने संबंधित अधिकारियों को सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम वन व शहरी क्षेत्रों में नंदनवन, आयुषवन की स्थापना हेतु स्थल चयन की कार्यवाही सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किए। जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने प्लास्टिक व तरल अपशिष्ट पदार्थों के निस्तारण व प्रबंधन पर बल देते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। सभी नगर पालिका व नगर पंचायतों में ठोस, प्लास्टिक अपशिष्ट पदार्थों के प्रबंधन हेतु एमआरएफ सेंटर के निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने तथा तैयार हो चुके एम आर एफ सेंटर को पूर्ण रूप से चालू करने हेतु निर्देशित किए। जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन हेतु सी.बी.एम.डब्लू.ई.डी.एफ के निर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने पर उन्होंने बल दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला गंगा समिति की समीक्षा करते हुए उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया कि जिला गंगा समिति के कार्यों को सुचारु रूप से क्रियान्वयन हेतु जिला परियोजना अधिकारी की नियुक्ति हेतु आवश्यक कार्यवाही करें । राप्ती नदी बाँसी में नालों से गिरने वाले तरल अपशिष्ट की जल गुणवत्ता जांच जैसे बीओडी, सीओडी कराकर नियमित रूप से सुधार हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।

उन्होंने जनपद में नदियों के किनारे घाटों पर गंगा आरती को नियमित रूप से आयोजित कराने हेतु सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया। उक्त अवसर पर उमाशंकर अपरजिलाधिकारी, शेषमणि सिंह जिला विकास अधिकारी,रवि शंकर पांडे उपायुक्त मनरेगा , अखिलेश वर्मा क्षेत्राधिकारी सदर,उपेंद्र कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक,देवेंद्र कुमार पांडे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , डां डीएम बीएम चतुर्वेदी डिप्टी सीएमओ, जसवंत कुमार सहायक कमांडेंट एसएसबी, पवन कुमार जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई, ड्रेनेज व समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत तथा समिति के समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक के अंत में डीएफओ ने मुख्य विकास अधिकारी समेत समस्त अधिकारियों/ समिति के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

blank blank

Related Post

You Missed