Wed. Mar 12th, 2025

लॉकडाउन के कारण नेपाल में फंसे हुए भारतीय कामगारों को सकुशल घर वापसी पर प्रवासी लोगों का डॉक्टरों की टीम द्वारा बार्डर पर की गई स्क्रीनिंग

दिनांक- 12-06-2020
सिद्धार्थनगर

लॉकडाउन के कारण नेपाल में फंसे हुए भारतीय कामगारों को सकुशल घर वापसी पर प्रवासी लोगों का डॉक्टरों की टीम द्वारा बार्डर पर की गई स्क्रीनिंगblank blank

उ० प्र० शासन की ओर से ” देश- विदेश में फसें प्रवासी भारतीय/कामगारों को सकुशल उनके घर तक पहुचानें के सम्बन्ध में जारी शासनादेश ” के दृष्टिगत लॉकडाउन के कारण नेपाल में फंसे हुए भारतीय कामगार / प्रवासी लोगों का डॉक्टरों की टीम द्वारा बार्डर पर स्क्रीनिंग की गयी तथा विनोद कुमार राव, प्रभारी निरीक्षक कपिलवस्तु के नेतृत्व में पुलिस व जन-सहयोग से उनके खाने-पीने व अन्य जरूरी सामान का प्रबन्ध कराया गया तत्पश्चात शासन-प्रशासन के सहयोग से वापस उनके गृह जनपद ( पीलीभीत- 16 व्यक्ति ,शाहजहाँपुर 26 व्यक्ति) कुल- 42 लोगों को रोडवेज बस में बैठाकर रवाना किया गया ।
मौके पर विनोद कुमार राव प्रभारी निरीक्षक कपिलवस्तु मय हमराह व अन्य थाना फोर्स तथा एस0एस0बी0 के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Related Post