Sun. Feb 2nd, 2025

बोर्ड परीक्षा-2023 मेधावी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के शुभकामनाओं के साथ सम्मानित किया गया

सिद्धार्थनगर 14 जून 2023

बोर्ड परीक्षा-2023 मेधावी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के शुभकामनाओं के साथ सम्मानित किया गया

जनपद सिद्धार्थनगर में आज बोर्ड परीक्षा-2023 के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में डा0 अम्बेडकर सभागार में सम्पन्न हुआ।

उक्त सम्मान समारोह लोकभवन, लखनऊ में मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा छात्र/छात्राओ को सम्मानित किया गया जिसका लाइव प्रसारण उपस्थिति जनप्रतिनिधिगण तथा छात्र/छात्राओ द्वारा देखा गया।

बोर्ड परीक्षा-2023 के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह के अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण समस्त छात्र/छात्राओ को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा कि प्रदेश स्तर व जनपद स्तर पर सवोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओ को सम्मानित करने का अवसर मिला है। आपका सम्मान करने से हम अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे है।

उन्होंने कहा कि अभिभावको द्वारा कड़ी मेहनत करके आप सभी केा शिक्षा ग्रहण करने का अवसर दे रहे है। आपकी मेहनत का परिणाम है कि आप लोगो ने सर्वोच्च अंक प्राप्त किया है। सिद्धार्थनगर शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ था आज यही के छात्र/छात्राओं द्वारा जनपद का नाम रोशन कर रहे है।

विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने छात्र/छात्राओ को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराया गया जिसका परिणाम है कि आप लोगो का परीक्षा परिणाम अच्छा आया है। इसके साथ हीं अच्छे शिक्षको द्वारा शिक्षण कार्य कराया जा रहा है। आप लोगो द्वारा प्रदेश में जनपद का नाम रोशन किया गया है। इसके साथ ही अभिभावको एवं शिक्षको को बधाई और शुभकामनाएं दी। विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक से उत्तीर्ण छात्र/छात्राओ को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि जनपद सिद्धार्थनगर का नाम रोशन किया है। आप लोग विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ में भी सर्वोच्च अंक प्राप्त करे और नई ऊॅचाईयों को छुये। अपनी रूचि के अनुसार अपना कैरियर चुने। आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत बेसिक शिक्षा के स्कूलो में कार्य कराया गया है। माध्यमिक विद्यालयों में भी बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।

जनपद सि0नगर में हाईस्कूल के प्रदेश स्तर पर कुल 03 स्थान प्राप्त एवं इण्टरमीडिएट के कुल 07 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किये जाने हेतु राज्य मेरिट में प्रथम से पॉचवे स्थान तक आने वाले हाईस्कूल के 01 विद्यार्थी एवं इण्टरमीडिएट के तीन विद्यार्थियों को लोक भवन, लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रू0 1,00,000.00 एक लाख का सांकेतिक चेक एवं प्रशस्ति पत्र मेडल के साथ प्रदान किया गया।

जनपद स्तर पर राज्य की मेरिट में छठवॉ स्थान से दसवें स्थान प्राप्त विद्यार्थियों के साथ ही जनपद में टाप टेन में आने वाले विद्यार्थियों को जिसमें राज्य स्तर के कुल 6 मेधावी विद्यार्थियों को रू0 1,00,000.00 (रूपये एक लाख मात्र) का सांकेतिक चेक एवं टेबलेट, प्रशस्ति पत्र मेडल के साथ प्रदान किया गया एवं जनपद स्तर के मेधावी कुल 12 विद्यार्थियों को रू0 – 21,000.00 (रूपये इक्कीस हजार मात्र) का सांकेतिक चेक प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किया गया।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, प्र0 जिला विद्यालय निरीक्षक उपेन्द्र कुमार, छात्र/छात्राएं, अभिभावक, शिक्षक आदि उपस्थित थे।

Related Post

You Missed