सिद्धार्थनगर/दिनाँक 16 जून 2023
माटीकला बोर्ड द्वारा चयनित लाभार्थियों को निःशुल्क इलेक्ट्रानिक चाक व दीया बनाने की मशीन वितरित किया गया
सिद्धार्थनगर। खादी ग्रामोद्योग/उ0प्र0 माटीकला बोर्ड, द्वारा अम्बेडर सभागार विकास भवन सिद्धार्थनगर में आयोजित कार्यक्रम में सदस्य उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड, हरीलाल प्रजापति के अध्यक्षता में अम्बेडकर सभागार, सिद्धार्थनगर में आयोजित कार्यक्रम में चयनित 25 लाभार्थियों को निःशुल्क इलेक्ट्रानिक चाक एवं एकता स्वयं सहायता समूह को 01 अदद दीया बनाने की मशीन वितरित किया गया।
इस अवसर पर ,माटीकला बोर्ड, द्वारा प्रजापति समाज/माटीकला से जुड़े कामगारों को आ रही दिक्क्तों के निराकरण हेतु हर समय संभव सहयोग देने की बात शासन/प्रशासन स्तर पर कही गयी।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, सिद्धार्थनगर–
शिववदत्त द्वारा उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी उपास्थित जन समूह को दिया गया।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि प्रिंस कुमार द्वारा स्थानीय स्तर पर आ रही दिक्क्तों हेतु निराकरण कराने की बात कही गयी, कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग,दया शकर सरोज, माटीकला के लाभार्थीयों एवं खादी ग्रामोद्योग विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपास्थित रहें। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।