सिद्धार्थनगर/दिनांक 28 जून 2023
“राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन” के अंतर्गत “विकाशखण्ड डुमरियागंज” में एक दिवसीय कार्यशाला किया गया आयोजन..
“हर घर जल योजना” के अंतर्गत “खण्ड विकास अधिकारी डुमरियागंज” ने टीमों को हरी झंडी दिखाकर ग्राम पंचायतो के लिए किया रवाना….
डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर। आज दिनांक 28/06/23 को राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन हर घर जल योजना के अंतर्गत जनपद सिद्धार्थनगर के विकास खंड डुमरियागजं में संस्था मेसर्स फल्कान द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे पेयजल स्वच्छता संबंधी बिंदुओं पर चर्चा की गयी दूषित पेयजल से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया गया, साथ ही वि0ख0 परिसर मे लगे पेयजल श्रोतो की जांच करके उसकी गुणवत्ता के बारे मे बताया गया। कार्यक्रम मे उपस्थित मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी अमित सिंह व सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) बृजेश कुमार गुप्ता व और प्रधान संघ अध्यक्ष प्रशिक्षक गोविंद सिंह तरुण वैशाली यादव शेष नारायण गुप्ता तथा विभिन्न ग्राम ग्राम पंचायतों से आये रोजगार सेवक तथा पंचायत सहायक सभी की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पश्चात खण्ड विकास अधिकारी अमित सिंह ने टीमों को हरी झंडी दिखाकर ग्राम पंचायतो के लिए रवाना किया।