Thu. Jan 30th, 2025

जिलाधिकारी ने स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थों की अवैध तस्करी एवं व्यापार की रोकथाम हेतु दिए सख्त निर्देश..

सिद्धार्थनगर 30 जून 2023

जिलाधिकारी ने स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थों की अवैध तस्करी एवं व्यापार की रोकथाम हेतु दिए सख्त निर्देश..

जिलाधिकारी सि0नगर द्वारा स्वापक औषधियों के अवैध व्यापार एवं अंतरराष्ट्रीय तस्करी की रोकथाम हेतु नेपाल बॉर्डर स्थित औषधि की दुकानों का निरीक्षण कर आरोपियों के विरुद्ध दिए कठोर कार्यवाही के
निर्देश…

सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द की उपस्थिति में स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थों की अवैध तस्करी और व्यापार की रोकथाम हेतु Narco Coordination Centre (NCORD)”नार्को कोआर्डिनेशन सेंटर” की बैठक जिलाधिकारी कक्ष में सम्पन्न हुआ।

उक्त बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्वापक औषधियों के अवैध व्यापार तथा अंतरराष्ट्रीय तस्करी की रोकथाम हेतु निर्देश दिये गये। औषधि निरीक्षक, एस०एस०बी०, प्रशासन व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा नेपाल बॉर्डर स्थित औषधि की दुकानों का निरीक्षण कर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।

इस बैठक में जिला आबकारी अधिकारी, एस०एस०बी० के कमांडिंग ऑफिसर, एन०सी०बी० लखनऊ, औषधि निरीक्षक, अपर जिला कृषि अधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी,अपर जिला सूचना अधिकारी, फॉरेस्टर एवं समस्त आबकारी निरीक्षक उपस्थित थे।

Related Post