लखनऊ/दिनाँक 30 जून 2023
“स्वर्ण कला बोर्ड” के गठन हेतु विधायक से मिले स्वर्णकार समाज प्रतिनिधि मण्डल के सदस्य..
लखनऊ। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने बताया की आज हमारे सरकारी आवास बी-1 बटलर पैलेस लखनऊ में आदर्श व्यापारी एसोसियेशन के प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों का आगमन हुआ। इस दौरान उनके द्वारा मुख्यमंत्री उ0प्रदेश को प्रेषित आवेदन पत्र हमको सौंपा। जिसमें उत्तर-प्रदेश के स्वर्णकार समाज के लिए “स्वर्ण कला बोर्ड” के गठन तथा स्वर्ण व्यापारी वर्ग के लोगों को उनके स्टार्टअप हेतु लोन मुहैया कराने की सुविधाओं को लागू करने का अनुरोध किया गया है। साथ ही स्वर्णकार समाज के हित में अन्य लाभकारी योजनाओं व नीतियों को लाने हेतु उन्होंने पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है।
विधायक ने उक्त आवेदन को स्वीकारते हुए, जल्द ही मुख्यमंत्री उ0प्रदेश को इस ओर ध्यान आकृष्ट कराने का आदर्श व्यापारी एसोसियेशन के सम्मानित सदस्यों के प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया,तथा इस आवेदन को मुख्यमंत्री तक पहुँचाने हेतु सभी आगंतुकों को आश्वस्त किया।