सिद्धार्थनगर/दिनाँक –05 जुलाई 2023
लखनापार बैदौला बाध पर हो रहे कटान स्थल का विधायक ने किया औचक निरीक्षण
शोहरतगढ विधायक विनय वर्मा ने बृहस्पतिवार को विधानसभा क्षेत्र लखना पार बैदौला बाध पर हो रहे कटान का निरीक्षण कर विभाग के सम्बंधित अधिकारी को इसको सही कराने का निर्देश दिया।
विधायक ने लखना पार बैदौला बाध पर नईडहर ,नकाही बैलिहवा, भैसहवा, परसोहिया गांव के सटे बंधे पर हो रहे कटान को देखा भैसहवा गांव के सटे नदी पर ग्रामीण के लोगों ने ठोकर बनाने की मांग की । बुढी राप्ती नदी से सटे लखना पार बैदौला बाध पर महरथा एवं मुर्गहवा गांव के पास नदी के किनारे हो रहे कटान स्थल को देखा, विधायक ने कटान स्थल से सही कराने के लिए सिंचाई विभाग को निर्देश दिया। यहां पर उपस्थित लोगों ने बंधे पर कटान से सम्बंधित समस्या के बारे में बताया। वह यहां पर उपस्थित लोगों को बधे पर हो रहे कटान को सही कराने का आस्वाशन दिया जिससे बाढ से इनका बचाव हो सके।
इस दौरान यहां पर निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष हरिराम निषाद, रामदास मौर्या, रतनेश सोनी, संजय कशौधन, विष्णु सिंह, कुलदीप चौधरी, प्रेम निषाद राजेन्द्र, अवधराम, गुड्डू सुरेश दुर्योधन, भण्डारी , हनुमान प्रधान आदि निषाद पार्टी के लोग मौके पर उपस्थित रहे।
विनय वर्मा विधायक 302 विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ