सिद्धार्थनगर/दिनांक 07 जुलाई 2023
मु0वि0अ0 द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय बैंकर्स कार्यशाला का किया गया आयोजन
आज दिनांक 07 जुलाई 2023 को जयेन्द्र कुमार मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अंबेडकर सभागार में एक दिवसीय जिला स्तरीय बैंकर्स कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यशाला में क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई, जिला अग्रणी प्रबंधक ,उपायुक्त स्वत: रोजगार एवं जनपद में विभिन्न बैंक ब्रांच कार्यरत शाखा प्रबंधक, ब्लॉक मिशन प्रबंधक, बैंक सखी एवं एनआरएलएम के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
आज के इस कार्यशाला में समूह के खाता खोलने की प्रक्रिया एवं सी.सी.एल तथा उसके लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट, फाइनेंस लिटरेसी पर एन.आई.आर.डी. हैदराबाद द्वारा उपस्थित दो एन.आर.पी गगन एवं अजीत द्वारा विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए समूह के उत्थान में बैंक की भूमिका एवम कार्यों पर प्रकाश डाला।