Wed. Mar 12th, 2025

अज्ञात जानवर के काटने से तीन घायल जिसमे से एक घायल की इलाज के दौरान हुई मौत

सिद्धार्थनगर
उसका बाजार

अज्ञात जानवर के काटने से तीन घायल जिसमे से एक घायल की इलाज के दौरान हुई मौतblank blank blank

थाना उसका बाजार क्षेत्र के ग्राम सभा केवटलिया मे बीती रात अज्ञात जानवर ने घर के बाहर सो रहे तीन लोगो पर हमला कर दिया जिसमे दो घायल एक की इलाज के दौरान मौत हो गयी मृतक बसंती पत्नी पंचम लोधी वहीं दो घायल प्रमिला पुत्री संतोषी व सुमन पुत्री राजेश का जिला अस्पताल मे इलाज चल रहा सूचना पर फारेस्ट विभाग मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया डी एफ ओ ने बताया जानवर की तलाश मे टीम लगाई गयी लोगो के अनुसार पागल सियार बताया जा रहा है और सियार की तलाश मे ग्रामीण फारेस्ट पूरा विभाग सियार का पीछा करने मे लगे हुए DFO ने कहा अगर किसी पर जानवर का अटैक हुआ और वो जानवर को मारा तो उसके खिलाफ कार्यवाही भी होंगी इस दौरान कंजर्वेटर फारेस्ट बस्ती भी मौजूद रहे जिसको लेकर काफ़ी जद्दोजहद मे विभाग लगा हुआ तलाश जारी वहीं अलग अलग क्षेत्रो मे तेंदुए का भी चर्चा चल रही है एक साथ तीन लोगो पर जानवर के हमले से गांव वालों मे दहशत बना हुआ अगल बगल के गावों मे घटना की चर्चा चल रही और लोगो मे दहशत व्याप्त है

बाईट –
DFO सिद्धार्थ नगर आकाश दीप बधावन

Related Post