सिद्धार्थनगर
उसका बाजार
अज्ञात जानवर के काटने से तीन घायल जिसमे से एक घायल की इलाज के दौरान हुई मौत
थाना उसका बाजार क्षेत्र के ग्राम सभा केवटलिया मे बीती रात अज्ञात जानवर ने घर के बाहर सो रहे तीन लोगो पर हमला कर दिया जिसमे दो घायल एक की इलाज के दौरान मौत हो गयी मृतक बसंती पत्नी पंचम लोधी वहीं दो घायल प्रमिला पुत्री संतोषी व सुमन पुत्री राजेश का जिला अस्पताल मे इलाज चल रहा सूचना पर फारेस्ट विभाग मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया डी एफ ओ ने बताया जानवर की तलाश मे टीम लगाई गयी लोगो के अनुसार पागल सियार बताया जा रहा है और सियार की तलाश मे ग्रामीण फारेस्ट पूरा विभाग सियार का पीछा करने मे लगे हुए DFO ने कहा अगर किसी पर जानवर का अटैक हुआ और वो जानवर को मारा तो उसके खिलाफ कार्यवाही भी होंगी इस दौरान कंजर्वेटर फारेस्ट बस्ती भी मौजूद रहे जिसको लेकर काफ़ी जद्दोजहद मे विभाग लगा हुआ तलाश जारी वहीं अलग अलग क्षेत्रो मे तेंदुए का भी चर्चा चल रही है एक साथ तीन लोगो पर जानवर के हमले से गांव वालों मे दहशत बना हुआ अगल बगल के गावों मे घटना की चर्चा चल रही और लोगो मे दहशत व्याप्त है
बाईट –
DFO सिद्धार्थ नगर आकाश दीप बधावन