सिद्धार्थनगर 11 जुलाई 2023
जनपद स्तरीय किसान मेला में मिलेट वर्ष योजनान्तर्गत चिन्हित किसानों को निःशुल्क मिनी किट का किया गया वितरण
सिद्धार्थनगर। जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी/किसान मेला एवं तिलहन मेला का विधायक बांसी जय प्रताप सिंह, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, जिलाधिकारी संजीव रंजन, की उपस्थिति में लोहिया कला भवन में सम्पन्न हुआ। जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी/किसान मेला एवं तिलहन मेला का विधायक बांसी जय प्रताप सिंह,विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, जिलाधिकारी संजीव रंजन, द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। उप कृषि निदेशक ए.के.विश्वकर्मा द्वारा जनप्रतिनिधिगणों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी/किसान मेला एवं तिलहन मेला के अवसर पर मा0 विधायक बांसी जय प्रताप सिंह ने कहा कि एक जनपद एक उत्पाद के तहत कालानमक चावल का चयन किया गया है। कालानमक को बढ़ावा देने के लिए अर्न्तराष्ट्रीय निर्यात को और बेहतर करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। किसानो को कालानमक का उचित मूल्य प्राप्त हो। भारत सरकार/प्रदेश सरकार द्वारा तकनीकि खेती के प्रति विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित कर उनकी आय दोगुनी करने का कार्य किया जा रहा है।
आज हमारे जनपद का कालानमक (वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट)ओ.डी.ओ.पी के तहत विश्व में अपनी सुगंध के लिए जाना जाता है। जनपद मे कालानमक के निर्यात के लिए एफ0पी0ओ0 का निर्माण हो गया है। सभी किसान भाई कृषि विभाग, कृषि वैज्ञानिको से तकनीकि जानकारी लेकर विभिन्न फसलों, सब्जी, फल आदि लगाकर अपनी आय को बढ़ायें, जिससे हमारे देश की अर्थव्यवस्था और मजबूत हो सके।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए प्राकृतिक खेती के अभियान चलाया जा रहा है। प्राकृतिक खेती में गोबर से बने हुए सामग्री का उपयोग किया जाता है। रासायनिक उर्वरको के प्रयोग से मिट्टी के साथ ही पर्यावरण एवं मानव जीवन पर हानिकारक प्रभाव पड़ रहा है। वर्ष 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। श्रीअन्न योजना के अन्तर्गत मोटे अनाज का उत्पादन करने के लिए प्रेरित किया गया है।
विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी/किसान मेला एवं तिलहन मेला के अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री एवं मंत्रीगण के प्रयासो से किसानो के चेहरे पर खुशी खिल रही है। किसानो को प्रमाणित बीज उपलब्ध कराकर उन्नतशील खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सभी किसान भाई वैज्ञानिक विधि से खेती करे जिससे उनकी आय में दोगुनी हो सके।
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है। जिसके माध्यम से किसान यंत्र खरीद सकते हैं। सभी किसान भाई तकनीकी खेती के साथ साथ पशुपालन, सब्जी की खेती, आम, लीची, केला आदि लगाकर अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं। एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत चयनित काला नमक चावल की वैज्ञानिक विधि से खेती करे। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत बाढ़ के दौरान क्षति होने पर नुकसान की क्षति पूर्ति दी जायेगी।
उपकृषि निदेशक अरविन्द कुमार विश्वकर्मा द्वारा किसानों को लाभार्थीपरक योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। सभी किसान भाई उन्नतशील बीजों का प्रयोग करें जिससे पैदावार अधिक होगी। कृषि विभाग,पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग,मत्स्य विभाग आदि द्वारा स्टाल लगाकर किसानों को जानकारी दिया गया।
जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी/किसान मेला एवं तिलहन मेला के अवसर पर विधायक बांसी जय प्रताप सिंह, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, जिलाधिकारी संजीव रंजन, द्वारा मिलेट वर्ष योजनान्तर्गत चिन्हित किसानों को निःशुल्क मिनी किट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि एस0पी0अग्रवाल, पी0.डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी मु0 मुजम्मिल, जिला उद्यान अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक तथा दूर-दराज से आये किसान उपस्थित थे।