सिद्धार्थनगर/दिनाँक 15 जुलाई 2023
विधायक ने न0पं0 शोहरतगढ़ में चेयरमैन प्रतिनिधि व समर्थकों के साथ भ्रमण कर जनता से की मुलाकात
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत शोहरतगढ़ में चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल के साथ में भ्रमण कर डोर टू डोर जनसंपर्क कर मुलाकात किया तथा सभी स्थानीय जनता से मिलकर उनके समस्याओं को सुनकर उनका स्नेह एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।
विधायक ने बताया कि भ्रमण कार्यक्रम के दौरान हमारे संज्ञान में आने वाली समस्याओं से अवगत होकर वहीं पर उचित कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। विधायक ने इसी क्रम में नगर पंचायत शोहरतगढ़ के सम्मानित व्यापारियों से भी मुलाकात किया और उनका कुशल-क्षेम पूंछा।
उपरोक्त भ्रमण कार्यक्रम के दौरान हमारे सभी सहयोगियों के साथ-साथ अपना दल (एस) भारतीय जनता पार्टी एवं निषाद पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।