सिद्धार्थनगर/दिनाँक 14 जुलाई 2023
ग्राम पंचायत रमवापुर में आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम में विधायक विनय वर्मा ने किया प्रतिभाग…
सिद्धार्थनगर। प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाले शासन स्तर के ग्राम चौपाल कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर नानकार परिसर में आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम में शोहरतगढ़ विधायक ने मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए..
विधायक विनय वर्मा ने शासन स्तर से दी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन तथा उनका मूल्यांकन किया,तथा क्षेत्र में संभावित विकास कार्यों की उपस्थित संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर स्थानीय स्तर पर जनता की समस्याओं का मौके पर निदान भी किया गया। इस दौरान विधायक ने चौपाल कार्यक्रम में उपस्थिति जनता को सरकार की तरफ से संचालित सभी महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में मंच से अपने संबोधन के द्वारा जानकारी दी..
इस अवसर पर एसडीएम,प्रदीप कुमार यादव, खण्ड विकास अधिकारी कृतिका अवस्थी, एडीओ पंचायत जितेन्द्र शुक्ला, राम सिंह, प्रमोद कुमार, मोहनलाल, सचिव नि़शा श्रीवास्तव,पूर्ति निरीक्षक जयनारायण,एबीएसए संतोष कुमार त्रिपाठी, सुरेंद्र पाल, ग्राम प्रधान श्रीमती किसलावती समेत कई अन्य सम्मानित लोगो की उपस्थिति रही।