सिद्धार्थनगर/दिनाँक 16 जुलाई 2023
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने आज 14 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक ने अपने व पूर्वांचल विकास निधि से 2करोड़ 55लाख 98हजार की लागत के विकास कार्यों के शिलापट का किया शिलान्यास। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है विधानसभा शोहरतगढ़, उन्होंने कहा कि मेरे अपने 05 वर्ष के कार्यकाल में उत्तरप्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में शोहरतगढ़ के सर्वांगीण विकास के लिए मिलेगा प्रथम स्थान–विनय वर्मा
सिद्धार्थनगर। विधायक विनय वर्मा ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगातार दूसरी बार अपने विधानसभा शोहरतगढ़ की जनता के लिए अपने विधायक निधि योजनान्तर्गत से 1करोड़ 51 लाख 98 हजार रुपए लागत के शिलापट का शोहरतगढ़ के मारवाड़ी धर्मशाला में किया शिलान्यास। वहीं विधायक ने पूर्वांचल विकास निधि योजनान्तर्गत 1करोड़ 4लाख रुपए के विकास कार्यों का शोहरतगढ़ के मारवाड़ी धर्मशाला में 14 परियोजनाओं के शिलापट का पूजन व फीता काटकर कर किया शिलान्यास। इस अवसर पर शोहरतगढ़ विधायक के साथ नगर पालिका चैयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, हिन्दू युवा वाहिनी निवर्तमान जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता, शोहरतगढ़ से अपनादल एस विधानसभा अध्यक्ष रामदास मौर्या, निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष हरीराम निषाद,अपनादल एस जिलाध्यक्ष आत्माराम पटेल तथा भाजपा-अपनादल (एस) निषाद पार्टी गठबंधन के तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी के अलावा क्षेत्र की गणमान्य व सम्मानित जनता शिलापट के शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित रही।