Thu. Jan 16th, 2025

सांसद पाल की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय निगरानी समिति /दिशा की बैठक में 43 बिन्दुओ पर की गयी समीक्षा …

सिद्धार्थनगर 17 जुलाई 2023

blank

सांसद पाल की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय निगरानी समिति /दिशा की बैठक में 43 बिन्दुओ पर की गयी समीक्षा …

सांसद डुमरियागंज द्वारा दिशा की बैठक में कार्यवृत्त एवं अनुपालन आख्या का अवलोकन करके विभागवार की गई समीक्षा

जिला ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा आयोजित जिला विकास समन्वय निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लोहिया कलाभवन में सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता एवं विधायक इटवा माता प्रसाद पाण्डेय, विधायक बांसी जय प्रताप सिंह, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, विधायक डुमरियागंज सैय्यदा खातून, सदस्य विधान परिषद श्री ध्रुव कुमार त्रिपाठी, जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई।

सर्वप्रथम सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल तथा विधायक बांसी जय प्रताप सिंह को गमला और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा विधायक इटवा माता प्रसाद पाण्डेय, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, विधायक डुमरियागंज सैय्यदा खातून,सदस्य विधान परिषद ध्रुव कुमार त्रिपाठी को गमला एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया।

उक्त बैठक की अध्यक्षता कर रहे सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल के दिनाॅक 11 नवम्बर 2022 को सम्पन्न जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति
(दिशा) की बैठक की तैयार की गयी। कार्यवृत्त एवं अनुपालन आख्या का अवलोकन करके विभागवार समीक्षा की गयी।
सांसद पाल ने पी0डी0 को निर्देश देते हुए कहा कि जिला विकास समन्वय निगरानी समिति (दिशा) की बैठक प्रत्येक 03 माह पर कराना सुनिश्चित करे तथा समिति के सभी सदस्यों को बैठक के आयोजन की सूचना दे। सांसद ने जनपद की सड़को गड्ढा मुक्त किये जाने पर की कार्यवाही के बारे जानकारी प्राप्त की गयी।

अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 (प्रा0ख0) ने अवगत कराया कि जनपद को 6.85 करोड़ की धनराषि शासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी थी, जिसके सापेक्ष जनपद की विभिन्न सड़को को गड्ढा मुक्त कराया गया है। अधिशासी अभियन्ता एन0एच0-730 द्वारा अवगत कराया गया कि शोहरतगढ़ से उसका के बीच एन.एच.-730 के निर्माण के संबध में वन विभाग को जनपद सोनभद्र में 24 हे0भूमि उपलब्ध करा दी गयी है।

सांसद ने ढेकहरी खुर्द की सड़क को गड़ढा मुक्त कराने का निर्देश दिया। विधायक डुमरियागंज द्वारा डिड़ई-घोसियारी मार्ग खराब होने के बारे में जानकारी चाही गयी। सांसद पाल ने मुख्य विकास अधिकारी को डिड़ई-घोसियारी मार्ग की
जांच करने का निर्देश दिया।

इसके साथ सांसद ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद में सड़के मानक के अनुरूप बने। बाढ़ के दौरान
मुख्यमंत्री द्वारा प्रति हे0 रू0 18 हजार की दर से मुआबजा दिये जाने का निर्देश दिया गया था। इस पर अवगत कराया गया कि गृह मंत्रालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी गाइडलाइन के अनुसार रू0 17500 प्रति हे0 02 हेक्टेयर तक तथा कम से कम रूपये 02 हजार से कम मुआबजा नही दिया जाता है।

प्रधानमंत्री आवास के संबध में आवेदन करने वाले लाभार्थी का पात्रता के आधार पर स्वीकृत करना सुनिश्चित करे। विधायक इटवा में आवास योजना के पात्रों हेतु जारी सूची की जांच कराने का निर्देश दिया। सांसद ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को
डिवीजन वाइज गांवों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

सरयू नहर खण्ड-03 कार्यालय इटवा पर अधिकारी/कर्मचारी न रहने पर नाराजगी व्यक्त की गयी। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) से सरयू नहर खण्ड-03 कार्यालय इटवा का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। सांसद ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि अगली दिशा की बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी को बुलाना सुनिश्चित करे।

जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत गांवों में जिन सड़को को खोदकर खराब किया गया है उन्हें ठीक कराने का निर्देश दिया गया। सांसद ने दिशा की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों का 01 दिन का वेतन काटते हुए उनका स्पश्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।

सांसद पाल ने भोजपुर-शाहपुर बांध के निर्माण हेतु किसानो से वार्ता कर भूमि अधिग्रहण कर बांध का निर्माण कराये। सांसद ने उप निदेशक मण्डी समिति (निर्माण) को मण्डी समिति की सड़को को गड्ढा मुक्त कराने का निर्देश दिया।

इस बैठक में निर्धारित किये गये एजेन्डा बिन्दु के अनुसार समीक्षा की गयी। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीन दयाल अन्त्योदय योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय भू-अभिलेखो का आधुनिकीकरण कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना आदि कुल 43 बिन्दुओ की समीक्षा की गयी।

इसके अलावा ग्राम्य अभियन्त्रण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सड़कयोजनान्तर्गत मार्गाें की प्रगति विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाएंराष्ट्रीय सामाजिक सहायता सहायता कार्यक्रम, प्रधानमन्त्री आवास ग्रामीण एवं प्रधानमंत्री आवास शहरी की समीक्षा की गयी।

स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत शौचालायों की प्रगति की समीक्षा की गई। सांसद पाल ने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारियों के साथ अलग से समीक्षा कर बन्धो, सड़को के निर्माण की भी समीक्षा कर समय से कार्य पूर्ण कराये।केन्द्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को दी जाने वाली योजनाओ का लाभ जनता तक पहुॅचे।

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन की मंशानुरूप कार्य करे। किसी भी कार्य में यदि कोई समस्या आती है तो हमारे स्तर से अर्द्धशासकीय पत्र शासन को प्रेषित करे जिससे किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।

इस बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर,पी.डी. नागेन्द्र मोहनबराम त्रिपाठी, डी0सी0मनरेगा रवि शंकर पाण्डेय,डी0सी0एन0आर0एल0एम0 योगेन्द्र लाल भारती, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, अधि0अभि0 लो0नि0वि0
(प्रा0ख0), विद्युत वितरण खण्ड सिद्धार्थनगर,तथा जनप्रतिनिधिगण,निगरानी समिति के सदस्यगण एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थेे।

Related Post