सिद्धार्थनगर/दिनाँक 17 जुलाई 2023
शोहरतगढ़ विधायक ने EO नवीन सिंह पर लगाया गलत सूचना देकर शासन/प्रशासन को गुमराह करने का आरोप
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत,नगर पंचायत शोहरतगढ़ में अतिक्रमण को लेकर विधानसभा अंतर्गत नगर पंचायत शोहरतगढ़ में पदस्थ अधिशासी अधिकारी (EO) नवीन सिंह द्वारा बिना किसी प्रशासनिक संज्ञान के अतिक्रमण हटाने के संबंध में संदिग्ध रुप से प्रेषित पत्र का हवाला दिया जा रहा है, और शोहरतगढ़ में हमारे व्यापारी भाईयों को परेशान एवं पीड़ित किया जा रहा है।
जब इस विषय में विधायक ने फोन पर बातचीत किया दौरान पता चला कि उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ प्रदीप यादव एवं नगरपालिका चेयरमैन तथा वार्ड सभासद को किसी भी प्रकार की कोई सूचना नहीं मिली है, EO से जब हमने अतिक्रमण संबंधित आदेश पत्र मांगा तो टालमटोल करते हुए जिलाधिकारी के नाम को बदनाम कर बिना उनके द्वारा सत्यापित पत्र भेज दिया गया।
विधायक ने बताया कि लगातार इस विषय पर संज्ञान लेने के क्रम में 2 घंटे से भी ज़्यादा वक्त बीत जाने के बाद हमें 14 जुलाई को निर्गत नोटिस दिखाया जा रहा है, और बोला गया कि संबंधित व्यक्ति द्वारा नोटिस को रीसीव नहीं किया गया। ऐसा पहली बार नहीं है जब नवीन सिंह की संलिप्तता इस तरह के कार्यों में न हुई हो..
विधायक विनय वर्मा ने बताया कि लगातार हमारे विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के जनता को परेशान करने का अगर यही सिलसिला जारी रहा तो मैं नवीन कुमार के ख़िलाफ़ आवश्यक कार्यवाही करने से पीछे नहीं हटूँगा।
विधायक ने बताया कि उ0प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ज़ीरो टॉलरेंस/भ्रष्टाचार नीति को प्रभावी तथा सफल बनाने में हम सभी जनप्रतिनिधियों की भी सहभागिता निहित है।
–विनय वर्मा विधायक 302 शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र
सिद्धार्थनगर, उत्तरप्रदेश