Sun. Jan 5th, 2025

विधायक ने स्वास्थ्यमंत्री ब्रजेश पाठक/प्रमुख सचिव स्वास्थ्य/एवं सीएमओ सि0न0 से अवैध रुप से चल रहे अस्पतालों पर तुरंत कार्यवाही की मांग की..

सिद्धार्थनगर/दिनाँक 29 जुलाई 2023

विधायक ने स्वास्थ्यमंत्री ब्रजेश पाठक/प्रमुख सचिव स्वास्थ्य/एवं सीएमओ सि0न0 से अवैध रुप से चल रहे अस्पतालों पर तुरंत कार्यवाही की मांग की..

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक/प्रमुख सचिव स्वास्थ्य/सीएमओ सिद्धार्थनगर को व्हाट्सऐप व अन्य माध्यम से अवगत कराया कि हमारे विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के शोहरतगढ़ मुख्य बाजार में 28 जुलाई 2023 को जनहित हास्पिटल में इलाज के दौरान एक प्रसूता महिला की लापरवाही से मौत हुई है। जो कि बहुत ही दु:खद घटना है। उन्होंने कहा कि जब मुझे सोशल मीडिया से पता चला कि उक्त अस्पताल पूर्व में भी विवादित रहा है। लेकिन सिद्धार्थनगर स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों की मिलीभगत से इस अस्पताल के खिलाफ विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई निर्णयात्मक कार्रवाई नहीं होती है जिससे इस तरह के अस्पताल के संचालन करने वाले प्रबंधकों का हौशला बढ़ जाता है। जिस कारण से ऐसी घटनाएं किसी न किसी अवैध अस्पताल चलाने वालों के वजह से आये दिन होता है।

विधायक ने बताया कि पूर्व में भी हमने सि0न0 के सीएमओ डा.वी.के अग्रवाल से विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के विभिन्न चौराहों पर अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों को बंद करवाने के लिए कहा था, लेकिन अभी भी दर्जनों चौराहों पर कई अस्पताल अवैध रूप से बिना रोक–टोक के संचालित हैं। जिससे आए दिन मरीजों की मौत हो रही है।

शोहरतगढ़ विधायक ने कहा कि इससे प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की साफ सुथरी छवि के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उनके जीरो टॉलरेंस नीतियों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के लापरवाह अधिकारियों को किसी की छवि बने या बिगड़े इससे इनको कोई फर्क नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह की आये दिन हो रही घटनाएं जिले के स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही व संवेदनहीनता को दर्शाता है।

विधायक विनय वर्मा ने उप-मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री/प्रमुख सचिव स्वास्थ्य से आग्रह पूर्वक निविदन किया है कि शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर चल रहे अवैध अस्पतालों को तत्काल गंभीरतापूर्वक लें और अवैध चल रहे अस्पताल को बंद करने का निर्देश सिद्धार्थनगर के सीएमओ को आदेश देने की कृपा करें।

–विनय वर्मा-विधायक/भाजपा/अपनादल एस/निषाद पार्टी गठबंधन–विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर

Related Post